ETV Bharat / state

वोट-नोट,हिंसा फैलाने राम का नाम लेती है BJP: CM भूपेश - पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हमला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पामगढ़ में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र के नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है.

CM Bhupesh Baghel attended Guru Ghasidas Jayanti function
गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए CM बघेल
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 6:36 PM IST

जांजगीर-चांपा: पामगढ़ में गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. उनके साथ नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार शामिल हुए. स्थानीय विधायक हिंदू बंजारे भी कार्यक्रम में पहुंची थी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने गुरु घासीदास को याद किया. साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र के नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है.

नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार छत्तीसगढ़ का चावल नहीं ले रही है. इसको लेकर खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से लगातार संवाद बनाने की कोशिश जारी है. आगे भी उनसे बात की जाएगी. इसके अलावा बारदाना की समस्या पर भी उन्होंने अपनी बात रखी है.

सीएम बघेल ने मंच से साधा नरेंद्र सरकार पर निशाना

पढ़ें: रमन सिंह ने खाया गरीबों के हक का चावल जो अब पच नहीं रहा: भूपेश बघेल

जनता से किया वादा

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में सड़कों की सुधार को लेकर ठोस प्रयास किए जाने की बात कही है. उन्होंने सतनामी समाज के लोगों से वादा करते हुए कहा कि गुरु घासीदास के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने का वादा कर रहे हैं. राजधानी सहित अन्य स्थानों पर गुरु घासीदास संग्रहालय और पुस्तकालय की स्थापना की भी बात मुख्यमंत्री ने कही है.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हमला

भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 15 सालों में खोए हुए हैं. CM बघेल ने रमन सिंह के समझ पर संदेह प्रकट किया. इसके अलावा महात्मा गांधी के रामराज्य की कल्पना को साकार करने के लिए काम करने की बात कही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के राम राज और कांग्रेस की राज में काफी अंतर है.

जांजगीर-चांपा: पामगढ़ में गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. उनके साथ नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार शामिल हुए. स्थानीय विधायक हिंदू बंजारे भी कार्यक्रम में पहुंची थी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने गुरु घासीदास को याद किया. साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र के नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है.

नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार छत्तीसगढ़ का चावल नहीं ले रही है. इसको लेकर खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से लगातार संवाद बनाने की कोशिश जारी है. आगे भी उनसे बात की जाएगी. इसके अलावा बारदाना की समस्या पर भी उन्होंने अपनी बात रखी है.

सीएम बघेल ने मंच से साधा नरेंद्र सरकार पर निशाना

पढ़ें: रमन सिंह ने खाया गरीबों के हक का चावल जो अब पच नहीं रहा: भूपेश बघेल

जनता से किया वादा

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में सड़कों की सुधार को लेकर ठोस प्रयास किए जाने की बात कही है. उन्होंने सतनामी समाज के लोगों से वादा करते हुए कहा कि गुरु घासीदास के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने का वादा कर रहे हैं. राजधानी सहित अन्य स्थानों पर गुरु घासीदास संग्रहालय और पुस्तकालय की स्थापना की भी बात मुख्यमंत्री ने कही है.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हमला

भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 15 सालों में खोए हुए हैं. CM बघेल ने रमन सिंह के समझ पर संदेह प्रकट किया. इसके अलावा महात्मा गांधी के रामराज्य की कल्पना को साकार करने के लिए काम करने की बात कही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के राम राज और कांग्रेस की राज में काफी अंतर है.

Last Updated : Dec 27, 2020, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.