ETV Bharat / state

बीजेपी का जेल भरो आंदोलन: जांजगीर चांपा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प - ASP injured in Janjgir Champa

जांजगीर चांपा में भाजपा ने बघेल सरकार के फरमान के खिलाफ जेल भरो आंदोलन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. झड़प में एएसपी को चोट आई है.

Jail Bharo movement
बीजेपी का जेल भरो आंदोलन
author img

By

Published : May 16, 2022, 6:20 PM IST

जांजगीर चांपा: बघेल सरकार के आंदोलन व धरना प्रदर्शन के लिए शासकीय अनुमति वाले फरमान को तुगलकी फरमान करार देते हुए भाजपा ने आज जेल भरो आंदोलन का आगाज किया है. प्रदेश में जगह-जगह आज भाजपा कार्यकर्ता सूबे की बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. जांजगीर चांपा में भी भाजपा ने जेल भरो आंदोलन किया. आंदोलन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुई झड़प में एएसपी की वर्दी फट गई साथ ही उन्हें चोट भी आई है.

बीजेपी का जेल भरो आंदोलन

राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन: भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 19 अलोकतांत्रिक कंडिका वापस लेने की मांग की.राज्य सरकार पर मिनी आपातकाल लगाने का आरोप लगाया. इस बीच भाजपा ने चुनाव पूर्व जनता के आक्रोश को दबाने के लिए इस तरह का आदेश जारी करने का सरकार पर आरोप लगाया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये "राजनीतिक दलों के अधिकार को दबाने को कोशिश है. संविधान में जनता को मिले अधिकार को सरकार छीन रही है".

जनता की आवाज को दबाने वालों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा: अकलतरा के बीजेपी विधायक ने कहा "कांग्रेस सरकार डर गई है.डेढ़ साल चुनाव को बचे हैं. भूपेश बघेल ने जनता से किए वायदे को पूरा नहीं किया. जिसके कारण प्रदेश की जनता में आक्रोश है. इस आक्रोश को दबाने के लिए भूपेश बघेल ने काला कानून लाया है जिसमें धरना प्रदर्शन, आंदोलन, चक्काजाम और जुलूस पर भी रोक लगाते हुए अनुमति अनिवार्य कर दिया है. इस तरह तानाशाही करने वाले सरकार के खिलाफ बीजेपी का हर कार्यकर्ता तैयार है. जनता के हक की लड़ाई के लिए जेल भी जाना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे. जेल तो हमारे लिए तीर्थ है."

आदेश की प्रतियां जलाई गई: भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने कहा "छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस तरह के आदेश जारी कर कार्यक्रमों पर रोक लगायी है, उसका विरोध लगातार किया जाएगा. इस तरह का आदेश अंग्रेजो ने भी नहीं जारी किया था. जनता के हित में राज्य सरकार अपने आदेश को वापस ले वरना आंदोलन और भी उग्र होगा.

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में बिना परमिशन चक्काजाम, 8 गिरफ्तार

बेरिकेटिंग कर धरना स्थल को किया गया था सुरक्षित: बीजेपी के जेल भरो आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने कचहरी चौक से केरा रोड, नेताजी चौंक और बीडीएम उद्यान रोड में जबरदस्त पहरा लगा कर बेरिकेटिंग किया था. सुबह 10.30 बजे से भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना स्थल में जमाव हो गया था. भाषण के बाद रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया. बीडीएम उद्यान के पास लगे तीन के बेरिकेट को तोड़ने के लिए भाजपा पुलिस से उलझ गए. जिसमें एडिशनल एसपी को चोट आई. उनकी वर्दी भी फट गई.

आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया जाएगा: कलेक्टर कार्यालय घेराव करने जा रहे भाजपाइयों को पुलिस ने बीडीएम उद्यान के पास रोक लिया. विधायक नारायण चंदेल, सौरभ सिंह के साथ जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा और अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई.

जांजगीर चांपा: बघेल सरकार के आंदोलन व धरना प्रदर्शन के लिए शासकीय अनुमति वाले फरमान को तुगलकी फरमान करार देते हुए भाजपा ने आज जेल भरो आंदोलन का आगाज किया है. प्रदेश में जगह-जगह आज भाजपा कार्यकर्ता सूबे की बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. जांजगीर चांपा में भी भाजपा ने जेल भरो आंदोलन किया. आंदोलन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुई झड़प में एएसपी की वर्दी फट गई साथ ही उन्हें चोट भी आई है.

बीजेपी का जेल भरो आंदोलन

राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन: भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 19 अलोकतांत्रिक कंडिका वापस लेने की मांग की.राज्य सरकार पर मिनी आपातकाल लगाने का आरोप लगाया. इस बीच भाजपा ने चुनाव पूर्व जनता के आक्रोश को दबाने के लिए इस तरह का आदेश जारी करने का सरकार पर आरोप लगाया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये "राजनीतिक दलों के अधिकार को दबाने को कोशिश है. संविधान में जनता को मिले अधिकार को सरकार छीन रही है".

जनता की आवाज को दबाने वालों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा: अकलतरा के बीजेपी विधायक ने कहा "कांग्रेस सरकार डर गई है.डेढ़ साल चुनाव को बचे हैं. भूपेश बघेल ने जनता से किए वायदे को पूरा नहीं किया. जिसके कारण प्रदेश की जनता में आक्रोश है. इस आक्रोश को दबाने के लिए भूपेश बघेल ने काला कानून लाया है जिसमें धरना प्रदर्शन, आंदोलन, चक्काजाम और जुलूस पर भी रोक लगाते हुए अनुमति अनिवार्य कर दिया है. इस तरह तानाशाही करने वाले सरकार के खिलाफ बीजेपी का हर कार्यकर्ता तैयार है. जनता के हक की लड़ाई के लिए जेल भी जाना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे. जेल तो हमारे लिए तीर्थ है."

आदेश की प्रतियां जलाई गई: भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने कहा "छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस तरह के आदेश जारी कर कार्यक्रमों पर रोक लगायी है, उसका विरोध लगातार किया जाएगा. इस तरह का आदेश अंग्रेजो ने भी नहीं जारी किया था. जनता के हित में राज्य सरकार अपने आदेश को वापस ले वरना आंदोलन और भी उग्र होगा.

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में बिना परमिशन चक्काजाम, 8 गिरफ्तार

बेरिकेटिंग कर धरना स्थल को किया गया था सुरक्षित: बीजेपी के जेल भरो आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने कचहरी चौक से केरा रोड, नेताजी चौंक और बीडीएम उद्यान रोड में जबरदस्त पहरा लगा कर बेरिकेटिंग किया था. सुबह 10.30 बजे से भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना स्थल में जमाव हो गया था. भाषण के बाद रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया. बीडीएम उद्यान के पास लगे तीन के बेरिकेट को तोड़ने के लिए भाजपा पुलिस से उलझ गए. जिसमें एडिशनल एसपी को चोट आई. उनकी वर्दी भी फट गई.

आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया जाएगा: कलेक्टर कार्यालय घेराव करने जा रहे भाजपाइयों को पुलिस ने बीडीएम उद्यान के पास रोक लिया. विधायक नारायण चंदेल, सौरभ सिंह के साथ जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा और अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.