जांजगीर चांपा: जिले के नैला थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने आत्महत्या (child hanged in janjgir champa) कर ली है. स्कूल ड्रेस में उसकी लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. नैला पुलिस (Naila police station area) ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. बच्चे की इस तरह आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है.
फंदे पर लटकी मिली लाश : थाना प्रभारी रीना कुजूर के मुताबिक "12 साल का बालक अनुभव शासकीय मिडिल स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ता था. शुक्रवार सुबह उसके घर के सभी सदस्य काम पर निकल गए थे. लेकिन जब घर के लोग वापस लौटे, तो सबसे पहले बालक को फांसी के फंदे पर लटका पाया. यह देखकर बच्चे की दादी सदमे में आ गई. कुछ ही देर में जब घर के सभी सदस्य मौके पर पहुंचे, तो आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई."
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा के श्रीबालाजी राइस मिल में छापा, 7 लाख का चावल जब्त
पुलिस और एएसपी पहुंचे मौके पर: सातवीं कक्षा के छात्र के इस तरह आत्महत्या करने के मामले को देखते हुए नैला पुलिस (Naila police) के अलावा एडिशनल एसपी अनिल सोनी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल : घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं. जिसके चलते पुलिस उनका बयान नहीं ले पाई है. छोटे से बच्चे ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. नैला उपथाना प्रभारी रीना कुजूर ने कहा कि "बच्चे के दोस्तों और स्कूल में भी बातचीत की जाएगी. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है."