जांजगीर-चांपा: खाट पर सो रहे दो सगे भाइयों को सांप ने डस लिया, जिससे एक लड़के की मौत हो गई, जसकी दूसरा अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा है.
घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के लटिया गांव की है. जहां पर कुलदीप यादव (15 साल) और रिदेश यादव (7 साल) घाट पर सो रहे थे, इसी दौरान रात के वक्त उन्हें जहरीले सांप ने डस लिया.
इलाज के दौरान मौत
सुबह के वक्त जब दोनों लड़के बेहोश मिले तो परिजन उन्हें लेकर फौरन अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान रितेश की मौत हो गई, जबकी कुलदीप को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बढ़ जाते हैं मामले
बता दें कि बारिश के मौसम में जहरीले जीवों के काटने से मौत के मामले बढ़ जाते हैं. बससात के वक्त. खुले में नहीं सोना चाहिए और रात में सोते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए.