जांजगीर-चांपा: मुख्य सचिव आरपी मंडल ने शनिवार को राम वन गमन पथ के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मणेश्वर मंदिर खरौद, संगम स्थल, मेहंदी के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर को विकसित करने के लिए वहां का भ्रमण किया. उन्होंने महानदी के जल संग्रहण स्थलों और माता शबरी के साथ जुड़े सभी स्थलों को विकसित करने के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया.
मंडल ने शिवरीनारायण के अलावा खरौद और मेहंदी के हनुमान मंदिर पहुंचकर भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही शिवरीनारायण में म्यूजिकल फाउंटेन, गार्डन, म्यूजियम, बोटिंग की सुविधा के लिए तैयारी शुरू करने के लिए निर्देश दिए.
प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान मंडल के साथ वन विभाग के प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, संस्कृति सचिव अन्बलगन पी, सीसीएफ एसडी बड़गैंया, कलेक्टर जेपी पाठक, पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर, लोक निर्माण, जल संसाधन विभाग, वन विभाग और लोकस्वास्थ यांत्रिकी विभाग के अधिकारीगण के साथ नगर पालिका शिवरीनारायण के सीएमओ और स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.