जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मण्डल और खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह और विपणन की एमडी शम्मी आबिदी ने जिले के चारपारा और बलौदा धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर जेपी पाठक और एसपी पारुल माथुर भी मौजूद रहे.
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव और खाद्य सचिव ने खरीदी प्राभारी और किसानों से बात की. साथ ही धान खरीदी से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.
मीडिया से बात करते हुए खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह ने कहा कि वे दो धान खरीदी केंद्रों पहुंचे थे. जहां केंद्रों में टोकन से संबंधित कुछ बातें सामने आई है. जिसपर इस व्यवस्थाओं को और अच्छा करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़े:तीसरे अंतर्राष्ट्रीय अंबेडकर सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली जाएंगी अनुसुईया उइके
खाद्य सचिव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान धान खरीदी की कई बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. धान की क्वालिटी, स्टेकिंग, केंद्र की अन्य व्यवस्था देखी जा रही है. इसमें स्टेकिंग में कुछ कमी मिली है, इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं यह भी बताया कि केंद्रों में कोई बड़ी समस्या देखने को नहीं मिली है.