जांजगीर-चांपा: प्रदेश का पहला पुलिस कोविड हॉस्पिटल जिले में बनकर तैयार हो गया है. जांजगीर में बने पुलिस कोविड हॉस्पिटल में 20 बेड की व्यवस्था है. प्रदेश का पहला पुलिस कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है. इस हॉस्पिटल में 10 आक्सीजन युक्त बेड के साथ-साथ 10 सामान्य बेड भी हैं. यहां पुलिसकर्मी और उनके परिजन स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकेंगे.
होम आइसोलेशन की समस्या होगी खत्म
पुलिस कोविड केयर सेंटर से सभी पुलिस कर्मियों को फायदा होगा. साथ ही निचले स्तर के उन पुलिस कर्मियों के लिए यह वरदान की तरह है जिन्हें छोटे स्टाफ क्वॉर्टर और घर में होम आइसोलेशन के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पुलिस कर्मचारियों के साथ ही उनके परिवार को भी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में सेवा दे रही पुलिस
पुलिस विभाग, ऐसा विभाग है जिनके अधिकारी और कर्मचारी पिछले साल हुए लॉकडाउन के बाद से ही लगातार सड़कों पर उतर कर फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे हैं. इस दौरान वो लगातार संक्रमित भी हो रहे हैं. यही हाल पुलिस कर्मियों के परिजनों का भी है. पुलिस कर्मियों के संपर्क में आने के कारण उनके परिजन भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. जिसे देखते हुए एसपी ने पुलिस लाइन में ही यह अस्पताल शुरू करवाया है.
जिले में कुछ जवानों की मौत कोविड की वजह से हो चुकी है. वहीं सैकड़ों पुलिस परिवार प्रभावित भी हुए हैं. जिसकी वजह से पुलिस कोविड हॉस्पिटल की आवश्यकता थी. पुलिस कोविड हास्पिटल के खुलने से कई पुलिस कर्मियों और उनके परिवार को राहत मिल सकेगी.