ETV Bharat / state

Sakti News : गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए चरणदास महंत - Sakti News

सक्ती जिले में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह उमंग और हर्षोल्लास से मनाया गया.मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कलेक्टर कार्यालय परिसर के मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. हर्ष फायर के साथ शांति एवं उत्साह के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए. मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया .जिसके बाद सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.

Sakti News
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए चरणदास महंत
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 8:32 PM IST

सक्ती : पूरे छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में नवगठित जिले सक्ती में भी गणतंत्र दिवस की रौनक देखी गई. सक्ती के जिला मुख्यालय में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने शिरकत की. मुख्य अतिथि डॉ महंत ने कहा कि '' महानदी, हसदेव नदी, सोन नदी और बोरई नदी की उस पावन धारा को प्रणाम जो हमारे सक्ती जिले की जीवन रेखा है. हमारे इस नये जिले के कण-कण में असीम ऊर्जा समाहित है. आज हमारे नये जिले के जिला मुख्यालय में यह प्रथम अवसर है कि जब हम गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं. परमात्मा का यह आशीर्वाद है, और हम सौभाग्यशाली हैं कि हम सब को इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी होने का अवसर प्राप्त हुआ.''

''आज का दिन मेरे लिए अपने जीवन का सर्वोत्तम दिवस है. मुझे आज सक्ती जिला बनने के पश्चात् आयोजित प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य आप सब के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है.हमारे भारतीय संविधान के निर्माताओं का, जिनके अथक परिश्रम से भारतीय संविधान का निर्माण पूर्ण हुआ. संविधान के निर्माण में पूज्य डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. हमें आज के दिन अपने संविधान निर्माताओं के परिश्रम, देशप्रेम के भाव को आत्मसात कर देश की सेवा का संकल्प लेना चाहिये. हमारी यही भावना देश के शहीदों को, देश भक्तों को हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी.''

स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने दी प्रस्तुतियां : इसके बाद कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया. समारोह में आकर्षक परेड किया गया. परेड सीनियर वर्ग में प्रथम जिला पुलिस बल, द्वितीय नगर सेना एवं तृतीय स्थान एनसीसी को प्राप्त हुआ. समारोह में मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पिहरीद में 10 जून से 15 जून तक 105 घंटे चले देश के सबसे बड़े और चर्चित घटनाक्रम राहुल साहू रेस्क्यू अभियान पर लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ती के विद्यार्थियों ने नाट्य रूपांतरण कर उपस्थित दर्शकों की वाहवाही पाई. इसी तरह स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह में थर्ड जेंडर पुलिस बटालियन की परेड

समारोह के बाद छात्र छात्राओं को बांटे गए पुरस्कार : समारोह में विभागों ने विकास की झलक का प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई. कृषि एवं शिक्षा की झांकी को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार मिला. इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त खाद्य विभाग को प्राप्त हुआ. इसी तरह परेड में सीनियर वर्ग में प्रथम जिला पुलिस बल, द्वितीय नगर सेना, तृतीय एनसीसी रहे. परेड जूनियर वर्ग में प्रथम बालिका एनसीसीजेडी, द्वितीय - बालक एनसीसीजेडब्ल्यू को प्राप्त हुआ. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम एकलव्य आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाड़ीखुर्द, द्वितीय स्थान संयुक रूप से लिटिल फ्लावर सक्ती और स्वामी आत्मानंद स्कूल स्टेशनपारा सक्ती तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से जे.वी.डी.ए. सक्ती और स्वामी आत्मानंद स्कूल कसेरपारा को प्राप्त हुआ.

सक्ती : पूरे छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में नवगठित जिले सक्ती में भी गणतंत्र दिवस की रौनक देखी गई. सक्ती के जिला मुख्यालय में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने शिरकत की. मुख्य अतिथि डॉ महंत ने कहा कि '' महानदी, हसदेव नदी, सोन नदी और बोरई नदी की उस पावन धारा को प्रणाम जो हमारे सक्ती जिले की जीवन रेखा है. हमारे इस नये जिले के कण-कण में असीम ऊर्जा समाहित है. आज हमारे नये जिले के जिला मुख्यालय में यह प्रथम अवसर है कि जब हम गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं. परमात्मा का यह आशीर्वाद है, और हम सौभाग्यशाली हैं कि हम सब को इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी होने का अवसर प्राप्त हुआ.''

''आज का दिन मेरे लिए अपने जीवन का सर्वोत्तम दिवस है. मुझे आज सक्ती जिला बनने के पश्चात् आयोजित प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य आप सब के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है.हमारे भारतीय संविधान के निर्माताओं का, जिनके अथक परिश्रम से भारतीय संविधान का निर्माण पूर्ण हुआ. संविधान के निर्माण में पूज्य डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. हमें आज के दिन अपने संविधान निर्माताओं के परिश्रम, देशप्रेम के भाव को आत्मसात कर देश की सेवा का संकल्प लेना चाहिये. हमारी यही भावना देश के शहीदों को, देश भक्तों को हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी.''

स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने दी प्रस्तुतियां : इसके बाद कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया. समारोह में आकर्षक परेड किया गया. परेड सीनियर वर्ग में प्रथम जिला पुलिस बल, द्वितीय नगर सेना एवं तृतीय स्थान एनसीसी को प्राप्त हुआ. समारोह में मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पिहरीद में 10 जून से 15 जून तक 105 घंटे चले देश के सबसे बड़े और चर्चित घटनाक्रम राहुल साहू रेस्क्यू अभियान पर लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ती के विद्यार्थियों ने नाट्य रूपांतरण कर उपस्थित दर्शकों की वाहवाही पाई. इसी तरह स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह में थर्ड जेंडर पुलिस बटालियन की परेड

समारोह के बाद छात्र छात्राओं को बांटे गए पुरस्कार : समारोह में विभागों ने विकास की झलक का प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई. कृषि एवं शिक्षा की झांकी को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार मिला. इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त खाद्य विभाग को प्राप्त हुआ. इसी तरह परेड में सीनियर वर्ग में प्रथम जिला पुलिस बल, द्वितीय नगर सेना, तृतीय एनसीसी रहे. परेड जूनियर वर्ग में प्रथम बालिका एनसीसीजेडी, द्वितीय - बालक एनसीसीजेडब्ल्यू को प्राप्त हुआ. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम एकलव्य आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाड़ीखुर्द, द्वितीय स्थान संयुक रूप से लिटिल फ्लावर सक्ती और स्वामी आत्मानंद स्कूल स्टेशनपारा सक्ती तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से जे.वी.डी.ए. सक्ती और स्वामी आत्मानंद स्कूल कसेरपारा को प्राप्त हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.