जांजगीर-चांपाः जिले में रविवार को युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत शिरकत करेंगे. जहां पर उनके द्वारा राजीव गांधी आवास योजना के तहत आठ हजार लोगों को पट्टा दिया जाएगा.
प्रदेश में भूपेश सरकार आवास हीन परिवार को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत भूमि का पट्टा वितरण किया जा रहा है. युवा महोत्सव के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में पट्टा वितरण का कार्य करेंगे. जिसे नगरीय निकाय चुनाव में गेम चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है.
बांटे जाएंगे 8 हजार से अधिक पट्टे
कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने बताया कि जिले में 4 नगर पालिका और 11 नगर पंचायत है. राजीव गांधी आवास योजना के तहत आवासी पट्टा वितरण करने के लिए प्रशासन की ओर से सर्वे लगभग पूरा कर लिया गया है. जिसके मुताबिक जिले में पांच हजार से अधिक लोगों को स्थाई निवासी का पट्टा दिया जाएगा. साथ ही दो हजार पांच सौ लोगो को अस्थाई निवासी पट्टा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को जिले में युवा महोत्व का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां हितग्राहियों को विधानसभा अध्यक्ष पट्टा बांटेंगे.