जांजगीर-चांपा: खरीदी केंद्रों में जाम पड़े धान को लेकर जिला मुख्यालय जांजगीर में बवाल मचा है. दरअसल धान खरीदी केंद्रों में उठाव को लेकर हो रही लेटलतीफी से परेशान खरीदी केंद्र प्रभारियों ने DMO कार्यालय का घेराव करने के बाद लिंक रोड पर चक्काजाम कर दिया.
बता दें कि जिलेभर के 209 धान खरीदी केंद्रों में करीबन 12 लाख क्विंटल धान का उठाव नहीं हो पा रहा है. वहीं बार-बार बारिश की वजह से धान खरीदी केंद्रों में बड़े पैमाने पर धान का नुकसान हो रहा है. इस सारे नुकसान का जिम्मा धान खरीदी केंद्र प्रभारियों पर डाल दिया गया है. यही कारण है कि आज सभी धान खरीदी केंद्र के प्रभारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही DMO कार्यालय का घेराव भी किया. इस बीच कार्यालय में कोई सक्षम अधिकारी नहीं मिलने पर धान खरीदी केंद्र प्रभारियों ने लिंक रोड को जाम कर दिया.
आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मान मनौव्वल किया और धान खरीदी केंद्र प्रभारियों की अलग से समझौता बैठक आयोजित की गई. DMO कार्यालय जिला प्रशासन और धान खरीदी केंद्र प्रभारियों के बीच समझौता बैठक हुई, जिसमें धान केंद्र प्रभारियों को जल्द से जल्द उनके खरीदी केंद्र से धान का उठाव करने का आश्वासन दिया गया है. लेकिन धान खरीदी केंद्र प्रभारियों ने अधिकारियों की बात मानने से इंकार कर दिया है और अपने आंदोलन को जारी रखने की बात कही है.