जांजगीर चांपा: हाल में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. चुनावों को मद्देनर पैसों की आवाजाही को लेकर बॉर्डर एरिया और गाड़ियों की तलाशी के खास निर्देश दिए. इसी को फोलो करते हुए जांजगीर चांपा में गाड़ियों की खास तलाशी की जा रही है. बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को एक कार से 11 लाख रुपये कैश मिले.
गाड़ी चेकिंग के दौरान रुपये मिले: जांजगीर चांपा पुलिस ग्राम करूमहू लीलागर नदी पुलिया के पास नाकाबंदी कर गाड़ियों की सघन चेकिंग कर रही है. चैकिंग के दौरान एक कार को रोका गया. कार में एक काले रंग का बैग भी रखा हुआ था. बैग खोलकर देखने पर उसमें नोट भरे हुए थे. बैग में 500 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 50 रुपये और 10 रुपये के नोट भरे हुए थे. कार में सवार आदमी ने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ सौदागर बताया. जिसकी उम्र 37 वर्ष है और अकलतरा का रहने वाला है. कार में उसके अलावा दो और लोग भी बैठे हुए थे.
आयकर विभाग कर रही जांच: पुलिस ने संबंधित व्यक्ति से कैश के बारे में पूछताछ की. जिस पर मोहम्मद यूसुफ सौदागर लाखों रुपयों को लेकर कोई वैध दस्तावेज या बिल नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया. धारा 102 CRPC के तहत रुपये जब्त किए. पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भेज दी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.