जांजगीर-चांपा: कलेक्टर नीरज बनसोड़ के मार्गदर्शन में जिले के सभी तहसीलों में पटवारी द्वारा हल्कावार भुइयां कार्यक्रम की गलतियों को सुधारने के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है. शिविर के लिए तारीख निर्धारित कर दी गई है. संबंधित पटवारी गलतियां सुधारने के बाद तहसील कार्यालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे.
तहसील कार्यालय जांजगीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मई को सिवनी, मड़वा, खोखसा, बोड़सरा, बनारी, जांजगीर, बिरगहनी, पिसौद, पीथमपुर, गौद, पेण्ड्री, मेहंदा, सुकली, धुरकोट, भैंसदा और अमोदा में शिविर आयोजित की गई. वहीं एक जून को पाली गांव, मड़वा, खैरा, मरकाडीह, बनारी, जांजगीर, बिरगहनी, पिसौद, पीथमपुर गौद, पेण्ड्री, मेहंदा, मुनुन्द पचेड़ा, भैंसदा और केवा में शिविर का आयोजन किया गया.
इसी क्रम में दो जून को तेंदूभांठा, लछनपुर, कुलीपोटा, बोड़सरा, हाथीटिकरा, जांजगीर, जर्वे, देवरहा, अकलतरी, कनाई, खोखसा, सेवाई, कुटरा, धुरकोट, कसौंदी, नवापारा, तीन जून को करमंदी, कुदरी, दर्राभांठा, मरकाडीह, हाथीटिकरा, जांजगीर, सरखों, उदयबंद, गाड़ापाली, नवापारा, कन्हाईबंद, पुटपुरा, पचेड़ा, महुवाडीह, अमोदा एवं चार जून को सिवनी, घुठिया, कुलीपोटा, बोड़सरा, बनारी, जांजगीर, बिरगहनी, पिसौद, पीथमपुर, गौद, नैला, भड़ेसर, धाराशिव, धुरकोट, भैंसदा और नवापारा में शिविर आयोजित की जाएगी.