जांजगीर चांपा :जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के खोखरी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव में मतदान किया जाना (Boycott of Panchayat elections in Pamgarh of Janjgir Champa) था. जिसका आश्रित ग्राम रीवापार के ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया (Election boycott in Rewapar, dependent village of Janjgir Champa) है. ग्रामीणों का आरोप है कि ''आजादी के बाद से उनके गांव में सड़क नहीं बनी और जब तक सड़क नहीं बनाई जाएगी वे पंचायत, विधानसभा और लोकसभा सभी चुनाव का बहिष्कार करेंगे. मौके पर मौजूद तहसीलदार बजरंग साहू ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं जिसका ग्रामीणों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
मतदान दल हो रहा परेशान : जिले के 5 ब्लाक में सरपंच के लिए चुनाव किया जा रहा (Election boycott in Rewapar Gram Panchayat) है. सभी ब्लाक में प्रशासन ने चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दल भेजा है. .लेकिन पामगढ़ ब्लाक के रीवापार के ग्रामीण शासन प्रशासन की उपेक्षा से नाराज है. जिसका नतीजा ये है कि अब ग्रामीण वोटिंग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.