जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव में कांजी नाला में नहा रहे बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना सुबह 11 बजे की है. लेकिन परिजन और आसपास के लोग घटना के बाद बच्चे की तलाश करते रहे. लेकिन बच्चा नहीं मिला. तब पुलिस को घटना की सूचना दी. एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम बच्चे के तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा में फंसे कोरबा के तीर्थ यात्री को राजस्व मंत्री ने पहुंचाई मदद
जानें पूरी घटना: कटौद गांव के कांजी नाला में रोज की तरह 11 साल का यश मनु बंजारे अपने साथियों के साथ नहाने गया था. नहाते समय कांजी नाले के तेज बहाव में बह गया. घटना के बाद उसके साथियों ने उसकी तलाश करना शुरू किया. कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने भी कांजी नाला में बच्चे की तलाश की. उन्हें भी कुछ हासिल नहीं हुआ तो नवागढ़ पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.
एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोज जुटे तलाश में: कांजे नाला में 11 साल का बच्चा बह गया. सूचना के बाद नवागढ़ पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम के साथ कटौद गांव पहुंची. बच्चे की तलाश शुरु कर दी. लेकिन शाम होने तक टीम को सफलता नहीं मिल पाई है.
बारिश के दिनों में प्रशासन ने जारी किया चेतावनी: शासन प्रशासन लोगों को जागरुक करने के लिए बारिश के दिनों में नदी नाले से दूरी बनाए रखने के लिए चेतावनी जारी किया है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में इस चेतावनी का कोई असर नहीं होता और लोग नाला के बड़े जल स्तर में ही नहाने पहुंचते है.