ETV Bharat / state

हसदेव नदी में बहे दोनों दोस्तों की मिली लाश, दो दिन पहले मनाने गए थे पिकनिक

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 6:05 PM IST

जांजगीर चांपा जिला में हसदेव नदी में डूबने वाले दोनों छात्रों का शव both friends dead bodies recovered in Hasdeo river रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है. नदी में बहकर लापता हुए एक छात्र का शव रेस्क्यू टीम ने कल और दूसरे छात्र का आज सुबह शव खोज निकाला गया है. दरअसल मंगलवार को बलौदा क्षेत्र के 8 छात्र देवरी चिचोली गांव हसदेव नदी के किनारे पिकनिक मना रहे थे. उसी दौरान उनमें से दो छात्र प्रांजल देवांगन और दिव्यांश नहाने के लिए नदी में उतरे थे और नदी के तेज बहाव में बह गए थे. जिसका शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है.Hasdeo River Accident

Dead body of two friends found in Hasdev river
हसदेव नदी में बहे दो दोस्त की मिली लाश

जांजगीर चांपा: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा (Collector Taran Prakash Sinha) के निर्देश और नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन तहसीलदार के साथ जहां घटनास्थल पर रेस्क्यू में मदद कर रही थी. वहीं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित पुलिस और नगर सेना के साथ एसडीआरएफ भी खोजबीन में लगे हुए थे.

सर्चिंग ऑपरेशन में इनसे भी मिली मदद: इस संबंध में कोरबा के अधिकारियों से बात कर दर्री डेम से पानी नहीं छोड़ने की भी बात की गई थी. विद्युत विभाग द्वारा रेस्क्यू के लिए आसपास विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की गई. मत्स्य विभाग द्वारा एक बड़ा जाल भी उपलब्ध कराया गया. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर एनडीआरएफ को भी सूचना देकर बुलाया गया था. रात में ही एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गयी थी, लेकिन उनकी आवश्यकता नहीं हुई. Hasdeo River Accident

यह भी पढ़ें: Bilaspur News फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले स्काई हॉस्पिटल के मैनेजर के खिलाफ केस

मुश्किलों से भरा था गुफानुमा चट्टानों के बीच काम करना: देवरी का यह पिकनिक स्पॉट चट्टानों से फैले होने और गुफानुमा होने की वजह से रेस्क्यू दल को काम करना बहुत आसान नहीं था. आज लापता किशोर का शव मिलने के पश्चात तत्काल पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कर बलौदा रवाना किया गया. किशोर प्रांजल देवांगन का शव कल ही बरामद कर लिया गया था.



जिला प्रशासन ने जारी किया अल्टीमेटम

  • चमकते चट्टान, ले सकती हैं जान इसलिए रहें सावधान
  • जरा सी असावधानी बदल सकती है खुशियों को मातम में
  • देवरी के पिकनिक स्पॉट में जरूरी है एहतियात बरतना

जांजगीर चांपा: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा (Collector Taran Prakash Sinha) के निर्देश और नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन तहसीलदार के साथ जहां घटनास्थल पर रेस्क्यू में मदद कर रही थी. वहीं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित पुलिस और नगर सेना के साथ एसडीआरएफ भी खोजबीन में लगे हुए थे.

सर्चिंग ऑपरेशन में इनसे भी मिली मदद: इस संबंध में कोरबा के अधिकारियों से बात कर दर्री डेम से पानी नहीं छोड़ने की भी बात की गई थी. विद्युत विभाग द्वारा रेस्क्यू के लिए आसपास विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की गई. मत्स्य विभाग द्वारा एक बड़ा जाल भी उपलब्ध कराया गया. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर एनडीआरएफ को भी सूचना देकर बुलाया गया था. रात में ही एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गयी थी, लेकिन उनकी आवश्यकता नहीं हुई. Hasdeo River Accident

यह भी पढ़ें: Bilaspur News फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले स्काई हॉस्पिटल के मैनेजर के खिलाफ केस

मुश्किलों से भरा था गुफानुमा चट्टानों के बीच काम करना: देवरी का यह पिकनिक स्पॉट चट्टानों से फैले होने और गुफानुमा होने की वजह से रेस्क्यू दल को काम करना बहुत आसान नहीं था. आज लापता किशोर का शव मिलने के पश्चात तत्काल पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कर बलौदा रवाना किया गया. किशोर प्रांजल देवांगन का शव कल ही बरामद कर लिया गया था.



जिला प्रशासन ने जारी किया अल्टीमेटम

  • चमकते चट्टान, ले सकती हैं जान इसलिए रहें सावधान
  • जरा सी असावधानी बदल सकती है खुशियों को मातम में
  • देवरी के पिकनिक स्पॉट में जरूरी है एहतियात बरतना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.