ETV Bharat / state

नकली खाद का काला कारोबार, जांच टीम देखकर भागा संचालक - Raid in fake food warehouse in Bardwara

जांजगीर चांपा के बारद्वार में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई कर गोदाम को सील कर दिया (Black business of fake fertilizer in Janjgir Champa) है.

black-business-of-fake-fertilizer-in-janjgir-champa
नकली खाद का काला कारोबार
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 7:46 PM IST

जांजगीर चांपा : जिले के किसान इन दिनों खाद की कमी और खाद की काला बाजारी से परेशान है.किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने बाराद्वार- नगर में संचालित वीरू खाद भंडार गोदाम में छापामार कारवाई की. कृषि विभाग की टीम को मौके ने भारी मात्रा में ब्रांडेड खाद कंपनी के बोरियों में नकली खाद भरते हुए पाया (Black business of fake fertilizer in Janjgir Champa) गया. विभागीय छापा को देखकर अवैध काम कर रहे गोदाम संचालक का पुत्र मौके से भाग निकला. कृषि विभाग की टीम ने खाद के सैंपल जांच के लिए भेज दिए है. साथ ही गोदाम को 21 दिन के लिए सील कर दिया है.

नकली खाद का काला कारोबार, जांच टीम देखकर भागा संचालक


मौके से भाग निकला आरोपी :बाराद्वार नगर में संचालित वीरू खाद भंडार के रेल्वे फाटक बाराद्वार पास स्थित एक गोदाम में कृषि विभाग द्वारा छापामारी करते हुए मौके पर ब्रांडेड बोरियों में नकली खाद भरते हुए पाया (Food department raid in Bardwara) गया. कृषि विभाग की छापा कारवाई को देखकर गोदाम संचालक का पुत्र मौके से भाग निकला.


छापे में क्या-क्या मिला : इस कार्यवाई में 6 सदस्यी जांच दल द्वारा वीरू खाद भंडार के गोदाम (Raid in Bardwar Veeru compost store godown) में नकली खाद पाया गया. मौके पर खाद भरे बोरियों की भारी मात्रा में ब्रांडेड खाद और ब्रांडेड बीज की सैकड़ों फ्रेश खाली बोरियां गोदाम पर मिली हैं. जांच दल ने सभी बोरियों और खाद की गिनती करते हुए पंचनामा तैयार किया है.इसके बाद दुकान सील की कार्रवाई की गई. गोदाम में रखे अलग-अलग ब्रांड के खाद का सैंपल भी लिया गया.

कितने घंटे चली जांच : जांच दल ने करीब 3 घंटे तक कार्रवाई की. इस दौरान दुकान संचालक जांच अधिकारियों पर लगातार राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश भी करता रहा. लेकिन जांच दल पर किसी प्रकार दबाव का कोई असर नहीं हुआ और जाँच दल द्वारा वीरू खाद भण्डार के एक करीब 30 फिट चौड़े 60 फिट लंबे गोदाम को सील कर दिया गया. जांच कार्रवाई में मौके पर करीब हजारों की संख्या में खाद से भरी बोरियां, सैकड़ों की संख्या में खाद बीज की फ्रेश खाली बोरियां थी. जिसको गोदाम अंदर ही छोड़कर गोदाम को सील कर दिया (Raid in fake food warehouse in Bardwara) गया.

सील टूटने का मिली जानकारी : कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बताया कि ''अभी सील किए गए गोदाम का सील टूटने की जानकारी मिलने की सूचना मिलने का दावा किया और खाद गोदाम के सील के निरीक्षण के लिए इस्पेक्टर भेजकर निरीक्षण कराने का भरोसा दिलाया. खाद के अवैध कारोबार पर रोक लगाने कृषि विभाग में जिले के 28 केंद्र में छापा मारकर 1 दुकान का निलंबन और 3 के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है. साथ ही अन्य गोदाम को 21 दिनों कर लिए सील कर दिया गया है.''

जांजगीर चांपा : जिले के किसान इन दिनों खाद की कमी और खाद की काला बाजारी से परेशान है.किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने बाराद्वार- नगर में संचालित वीरू खाद भंडार गोदाम में छापामार कारवाई की. कृषि विभाग की टीम को मौके ने भारी मात्रा में ब्रांडेड खाद कंपनी के बोरियों में नकली खाद भरते हुए पाया (Black business of fake fertilizer in Janjgir Champa) गया. विभागीय छापा को देखकर अवैध काम कर रहे गोदाम संचालक का पुत्र मौके से भाग निकला. कृषि विभाग की टीम ने खाद के सैंपल जांच के लिए भेज दिए है. साथ ही गोदाम को 21 दिन के लिए सील कर दिया है.

नकली खाद का काला कारोबार, जांच टीम देखकर भागा संचालक


मौके से भाग निकला आरोपी :बाराद्वार नगर में संचालित वीरू खाद भंडार के रेल्वे फाटक बाराद्वार पास स्थित एक गोदाम में कृषि विभाग द्वारा छापामारी करते हुए मौके पर ब्रांडेड बोरियों में नकली खाद भरते हुए पाया (Food department raid in Bardwara) गया. कृषि विभाग की छापा कारवाई को देखकर गोदाम संचालक का पुत्र मौके से भाग निकला.


छापे में क्या-क्या मिला : इस कार्यवाई में 6 सदस्यी जांच दल द्वारा वीरू खाद भंडार के गोदाम (Raid in Bardwar Veeru compost store godown) में नकली खाद पाया गया. मौके पर खाद भरे बोरियों की भारी मात्रा में ब्रांडेड खाद और ब्रांडेड बीज की सैकड़ों फ्रेश खाली बोरियां गोदाम पर मिली हैं. जांच दल ने सभी बोरियों और खाद की गिनती करते हुए पंचनामा तैयार किया है.इसके बाद दुकान सील की कार्रवाई की गई. गोदाम में रखे अलग-अलग ब्रांड के खाद का सैंपल भी लिया गया.

कितने घंटे चली जांच : जांच दल ने करीब 3 घंटे तक कार्रवाई की. इस दौरान दुकान संचालक जांच अधिकारियों पर लगातार राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश भी करता रहा. लेकिन जांच दल पर किसी प्रकार दबाव का कोई असर नहीं हुआ और जाँच दल द्वारा वीरू खाद भण्डार के एक करीब 30 फिट चौड़े 60 फिट लंबे गोदाम को सील कर दिया गया. जांच कार्रवाई में मौके पर करीब हजारों की संख्या में खाद से भरी बोरियां, सैकड़ों की संख्या में खाद बीज की फ्रेश खाली बोरियां थी. जिसको गोदाम अंदर ही छोड़कर गोदाम को सील कर दिया (Raid in fake food warehouse in Bardwara) गया.

सील टूटने का मिली जानकारी : कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बताया कि ''अभी सील किए गए गोदाम का सील टूटने की जानकारी मिलने की सूचना मिलने का दावा किया और खाद गोदाम के सील के निरीक्षण के लिए इस्पेक्टर भेजकर निरीक्षण कराने का भरोसा दिलाया. खाद के अवैध कारोबार पर रोक लगाने कृषि विभाग में जिले के 28 केंद्र में छापा मारकर 1 दुकान का निलंबन और 3 के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है. साथ ही अन्य गोदाम को 21 दिनों कर लिए सील कर दिया गया है.''

Last Updated : Jun 30, 2022, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.