ETV Bharat / state

Bjp mla son accused of rape: नारायण चंदेल के बेटे पर रेप का आरोप, गिरफ्तारी के लिए युवा कांग्रेस ने निकाली रैली - रैली निकाल कर पलाश चंदेल की गिरफ़्तारी की मांग

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद प्रदेशभर में इसे लेकर राजनीतिक पारा गरमाया हुआ है. सोमवार को जांजगीर चांपा में जिला युवा कांग्रेस ने रैली निकालकर पलाश चंदेल की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.

Bjp mla son accused of rape
युवा कांग्रेस ने की पलाश चंदेल की गिरफ़्तारी की मांग
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 6:17 PM IST

युवा कांग्रेस ने की पलाश चंदेल की गिरफ़्तारी की मांग

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में सोमवार को युवा कांग्रेस ने रैली निकाल कर पलाश चंदेल की गिरफ्तारी की मांग की है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुष्कर्म के आरोपी पलाश चंदेल की जल्द गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर पुलिस के खिलाफ आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल: युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जांजगीर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं. युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष के पुत्र की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस को आड़े हाथ लिया है. वहीं एनएसयूआई के तत्कालीन जिला अध्यक्ष पर किशोरी सें छेड़खानी के मामले मे पुलिस के सुस्त रवैए पर सवाल उठाए हैं. एनएसयूआई ने आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी भी दी है.

मामले में पुलिस कर रही टालमटोल: युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप साहू ने कहा कि "बेटे के कुकर्म पर पिता नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल दबाव डाल कर उसे गिरफ्तारी से बचा रहे हैं. ऐसा ही मामला अकलतरा में भी आया था. जिसमें आरोप युवा कांग्रेस के नेता अंकित सिंह सिसोदिया छेड़छाड़ की आरोप लगा था. जिस पर संगठन ने कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया था. हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पायी." पुलिस से मामले में टालमटोल ना करते हुए उस पर भी कार्रवाई की मांग की गई. जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Surguja latest news: प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नहीं पहुंचे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बेटे पर हुआ है FIR


आरोपियों की तलाश जारी: मामले में उप पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि "जिला युवा कांग्रेस जांजगीर चाम्पा के नेतृत्व सें सोमवार को दुष्कर्म के आरोपी पलाश चंदेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है. मामले में एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. अलग अलग टीम जांच में लगी हुई है."

युवा कांग्रेस ने की पलाश चंदेल की गिरफ़्तारी की मांग

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में सोमवार को युवा कांग्रेस ने रैली निकाल कर पलाश चंदेल की गिरफ्तारी की मांग की है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुष्कर्म के आरोपी पलाश चंदेल की जल्द गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर पुलिस के खिलाफ आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल: युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जांजगीर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं. युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष के पुत्र की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस को आड़े हाथ लिया है. वहीं एनएसयूआई के तत्कालीन जिला अध्यक्ष पर किशोरी सें छेड़खानी के मामले मे पुलिस के सुस्त रवैए पर सवाल उठाए हैं. एनएसयूआई ने आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी भी दी है.

मामले में पुलिस कर रही टालमटोल: युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप साहू ने कहा कि "बेटे के कुकर्म पर पिता नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल दबाव डाल कर उसे गिरफ्तारी से बचा रहे हैं. ऐसा ही मामला अकलतरा में भी आया था. जिसमें आरोप युवा कांग्रेस के नेता अंकित सिंह सिसोदिया छेड़छाड़ की आरोप लगा था. जिस पर संगठन ने कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया था. हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पायी." पुलिस से मामले में टालमटोल ना करते हुए उस पर भी कार्रवाई की मांग की गई. जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Surguja latest news: प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नहीं पहुंचे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बेटे पर हुआ है FIR


आरोपियों की तलाश जारी: मामले में उप पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि "जिला युवा कांग्रेस जांजगीर चाम्पा के नेतृत्व सें सोमवार को दुष्कर्म के आरोपी पलाश चंदेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है. मामले में एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. अलग अलग टीम जांच में लगी हुई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.