ETV Bharat / state

जांजगीर चाम्पा में नारायण चंदेल के आरोप पर भड़के व्यास कश्यप, बीजेपी के आरोप को कश्यप ने किया खारिज - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कई ऐसी सीटें हैं. जहां दिलचस्प मुकाबला तो है ही, साथ ही साथ जबरदस्त आरोप प्रत्यारोप भी चल रहा है. जांजगीर चांपा में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी एक दूसरे पर तीखी टिप्पणी करने में जुटे हैं. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी हैं. कांग्रेस के व्यास कश्यप से उनका मुकाबला है.

janjgir champa election contest
नारायण चंदेल के आरोप पर भड़के व्यास कश्यप
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2023, 11:14 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 6:13 AM IST

नारायण चंदेल के आरोप पर भड़के व्यास कश्यप

जांजगीर चाम्पा: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवम्बर को होना है. लेकिन चुनाव के कुछ घंटा पहले सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा प्रत्याशियों में आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस को जुआ सट्टा और पैसे की गड्डी में सोने वाला बताया है. हालांकि बीजेपी के आरोप को कांग्रेस नेता ने सिरे से खारिज कर दिया है.

चाल,चरित्र और चेहरे का खेल: कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल ने गंभीर आरोप लगाया है. चंदेल के मुताबिक वे जब समाज के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने सामुदायिक भवन का दुरुपयोग किया. इसके अलावा भी उन्होंने शराब दुकान संचालित करने और उसके किराए की राशि में भी गबन किया. इसलिए कुर्मी समाज के लोगों से उन्होंने अपील की है कि उनसे पाई पाई का हिसाब लेना चाहिए.उन्होंने कहा जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है.कांग्रेस के नेताओं का चाल चरित्र सामने आ रहा है.

नारायण को व्यास की सलाह: कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप ने कहा कि, चुनाव आते जाते रहते हैं. हर किसी को जीत सुनिश्चित करने का अधिकार है. लेकिन उन्होंने कहा कि, किसी के आचरण पर सवाल उठाना गलत है. कश्यप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार और वोट बैंक की राजनीति करार दिया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल को अनुशासन वाली राजनीति करने की सलाह दी. साथ ही व्यास कश्यप ने कहा कि वे इस मामले को मानहानि के दायरे में लेकर जाएंगे.

कोरिया में चुनाव की तैयारी पूरी, 306 मतदान केंद्र पर डाले जाएंगे वोट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लोरमी में त्रिकोणीय मुकाबले ने बढ़ाई अरुण साव की टेंशन, जानिए लोरमी सीट का पूरा समीकरण !
JP Nadda in Chhattisgarh चुनावी सीजन में वोट के लिए कांग्रेस बनी रामभक्त: जेपी नड्डा

जांजगीर चाम्पा में जबरदस्त मुकाबला: 17 नवंबर को दूसरे फेज की वोटिंग होगी. इसके लिए जिले में प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप और बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल के बीच जबरदस्त मुकाबला है. अब दोनों प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपन में जुट गए हैं. जनता से वोट की गुजारिश कर रहे हैं. अब 3 दिसंबर को जब नतीजे आएंगे तो पता चलेगा कि, जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है.

नारायण चंदेल के आरोप पर भड़के व्यास कश्यप

जांजगीर चाम्पा: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवम्बर को होना है. लेकिन चुनाव के कुछ घंटा पहले सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा प्रत्याशियों में आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस को जुआ सट्टा और पैसे की गड्डी में सोने वाला बताया है. हालांकि बीजेपी के आरोप को कांग्रेस नेता ने सिरे से खारिज कर दिया है.

चाल,चरित्र और चेहरे का खेल: कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल ने गंभीर आरोप लगाया है. चंदेल के मुताबिक वे जब समाज के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने सामुदायिक भवन का दुरुपयोग किया. इसके अलावा भी उन्होंने शराब दुकान संचालित करने और उसके किराए की राशि में भी गबन किया. इसलिए कुर्मी समाज के लोगों से उन्होंने अपील की है कि उनसे पाई पाई का हिसाब लेना चाहिए.उन्होंने कहा जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है.कांग्रेस के नेताओं का चाल चरित्र सामने आ रहा है.

नारायण को व्यास की सलाह: कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप ने कहा कि, चुनाव आते जाते रहते हैं. हर किसी को जीत सुनिश्चित करने का अधिकार है. लेकिन उन्होंने कहा कि, किसी के आचरण पर सवाल उठाना गलत है. कश्यप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार और वोट बैंक की राजनीति करार दिया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल को अनुशासन वाली राजनीति करने की सलाह दी. साथ ही व्यास कश्यप ने कहा कि वे इस मामले को मानहानि के दायरे में लेकर जाएंगे.

कोरिया में चुनाव की तैयारी पूरी, 306 मतदान केंद्र पर डाले जाएंगे वोट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लोरमी में त्रिकोणीय मुकाबले ने बढ़ाई अरुण साव की टेंशन, जानिए लोरमी सीट का पूरा समीकरण !
JP Nadda in Chhattisgarh चुनावी सीजन में वोट के लिए कांग्रेस बनी रामभक्त: जेपी नड्डा

जांजगीर चाम्पा में जबरदस्त मुकाबला: 17 नवंबर को दूसरे फेज की वोटिंग होगी. इसके लिए जिले में प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप और बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल के बीच जबरदस्त मुकाबला है. अब दोनों प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपन में जुट गए हैं. जनता से वोट की गुजारिश कर रहे हैं. अब 3 दिसंबर को जब नतीजे आएंगे तो पता चलेगा कि, जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है.

Last Updated : Nov 16, 2023, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.