जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ सरकार का खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए भाजयुमो ने कमर कस ली (BJYM Chhattisgarh incharge Nitin naveen attacked Congress) है. जांजगीर प्रवास पर पहुंचे बिहार के कैबिनेट मंत्री और भाजयुमो प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन में भाजपा कार्यालय में भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष की बैठक( Nitin naveen targeted on Congress ) ली.
2023 के चुनाव की तैयारी: इस दौरान मीडिया से मुखातिब हो उन्होंने कहा,"राज्य सरकार कोरबा सहित प्रदेश भर में माफियाओं के माध्यम से अवैध उत्खनन करा रही है और अवैध उत्खनन के पैसे को अपनी कुर्सी बचाने के लिए सोनिया गांधी और युवराज तक पहुंचा रही है. बीजेपी लगातार राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है और आने वाले 2023 के चुनाव में प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है."
कमल पर आस्था रखने वाला महत्वपूर्ण: नितिन नवीन ने मीडिया से कहा, "ये बैठक प्रदेश प्रभारियों की है, कार्यकर्ताओ की उपेक्षा नहीं को जा रही है. हम धीरे-धीरे बीजेपी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं तक पहुंचेंगे. पुराने कार्यकर्ताओ को तवज्जो नहीं देने का आरोप गलत है. कांग्रेस स्थानीय और बाहरी का मुद्दा लाती है. खुद राज्य सभा भेजने के लिए छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को तवज्जों नहीं देती है. बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा नरेंद्र मोदी हैं और उन्हीं के चेहरे पर बीजेपी चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी में सब को सम्मान दिया गया है. कमल फूल पर आस्था रखने वाला हर कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है."
यह भी पढ़ें: महासमुंद में कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
राज्य सरकार का चेहरा करेंगे बेनकाब: नितिन ने कहा, "छत्तीसगढ़ के प्रेस को समझना होगा कि हमारा कोई चेहरा दागदार नहीं है. हमें दागी न समझे, बल्कि अब हमारा हर कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच कर राज्य सरकार के चेहरे को बेनकाब करेंगे. सरकार चाहे कितना भी कारवाई करे, एफआईआर करे हमारा कोई भी कार्यकर्ता इससे डरेगा नही बल्कि दोगुना उत्साह से सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने को तैयार है."