ETV Bharat / state

Big accident At Sakti railway station: OHE वायर की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा युवक, इलाज के लिए बिलासपुर रेफर - सक्ती रेलवे स्टेशन

सक्ती रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी पार्सल ट्रेन की बोगी के ऊपर चढ़कर एक युवक ने हाई वोल्टेज तार को अपने हाथों से पकड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया है. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया. मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है.

Big accident At Sakti railway station
सक्ती जिले के रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 11:02 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 11:09 PM IST

सक्ती रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा

सक्ती: सक्ती जिले के रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा हो गया, जहां एक व्यक्ति OHE वायर की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की सूचना मिलने के बाद घायल को 108 की मदद से इलाज के लिए सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह लगभग 10.30 बजे सक्ती रेलवे स्टेशन पर खड़ी पार्सल ट्रेन के उपर से गुजर रही OHE वायर की चपेट में आ गया. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह व्यक्ति रेल फुट ओवर ब्रिज से गिरा या फिर खुद पार्सल ट्रेन के उपर चढ़ कर OHE वायर को पकड़ा था. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने अभी बयान दर्ज नहीं किया है. इस वजह से व्यक्ति का नाम और हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

कोरबा में भी मालगाड़ी की छत पर मिली थी अधेड़ की लाश: दो हफ्ते पहले कोरबा जिले के गेवरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कोयले से भरी मालगाड़ी में एक अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप मच गई थी. घटना की सूचना पर रेलवे और कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची थी. मृतक की शिनाख्त 56 वर्षीय चमरू कुमार के रूप में हुई थी, जो आदर्श विहार का रहने वाला था.

हाईटेंशन वायर की चपेट में आकर पहले भी हुए हैं कई हादसे: 6 महीने पहले बालोद के दल्लीराजहरा में मजदूर हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया था. वो दोमंजिला मकान में मजदूरी कर रहा था. मजदूर अनिल बघेल (28 साल) की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई थी. 31 मई 2022 को बेमेतरा जिले में हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से 10 मवेशी उसकी चपेट में आ गए थे. करंट लगने से इन सभी मवेशियों की मौत हो गई थी.

सक्ती रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा

सक्ती: सक्ती जिले के रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा हो गया, जहां एक व्यक्ति OHE वायर की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की सूचना मिलने के बाद घायल को 108 की मदद से इलाज के लिए सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह लगभग 10.30 बजे सक्ती रेलवे स्टेशन पर खड़ी पार्सल ट्रेन के उपर से गुजर रही OHE वायर की चपेट में आ गया. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह व्यक्ति रेल फुट ओवर ब्रिज से गिरा या फिर खुद पार्सल ट्रेन के उपर चढ़ कर OHE वायर को पकड़ा था. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने अभी बयान दर्ज नहीं किया है. इस वजह से व्यक्ति का नाम और हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

कोरबा में भी मालगाड़ी की छत पर मिली थी अधेड़ की लाश: दो हफ्ते पहले कोरबा जिले के गेवरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कोयले से भरी मालगाड़ी में एक अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप मच गई थी. घटना की सूचना पर रेलवे और कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची थी. मृतक की शिनाख्त 56 वर्षीय चमरू कुमार के रूप में हुई थी, जो आदर्श विहार का रहने वाला था.

हाईटेंशन वायर की चपेट में आकर पहले भी हुए हैं कई हादसे: 6 महीने पहले बालोद के दल्लीराजहरा में मजदूर हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया था. वो दोमंजिला मकान में मजदूरी कर रहा था. मजदूर अनिल बघेल (28 साल) की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई थी. 31 मई 2022 को बेमेतरा जिले में हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से 10 मवेशी उसकी चपेट में आ गए थे. करंट लगने से इन सभी मवेशियों की मौत हो गई थी.

Last Updated : Jan 12, 2023, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.