सक्ती: सक्ती जिले के रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा हो गया, जहां एक व्यक्ति OHE वायर की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की सूचना मिलने के बाद घायल को 108 की मदद से इलाज के लिए सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह लगभग 10.30 बजे सक्ती रेलवे स्टेशन पर खड़ी पार्सल ट्रेन के उपर से गुजर रही OHE वायर की चपेट में आ गया. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह व्यक्ति रेल फुट ओवर ब्रिज से गिरा या फिर खुद पार्सल ट्रेन के उपर चढ़ कर OHE वायर को पकड़ा था. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने अभी बयान दर्ज नहीं किया है. इस वजह से व्यक्ति का नाम और हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.
कोरबा में भी मालगाड़ी की छत पर मिली थी अधेड़ की लाश: दो हफ्ते पहले कोरबा जिले के गेवरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कोयले से भरी मालगाड़ी में एक अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप मच गई थी. घटना की सूचना पर रेलवे और कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची थी. मृतक की शिनाख्त 56 वर्षीय चमरू कुमार के रूप में हुई थी, जो आदर्श विहार का रहने वाला था.
हाईटेंशन वायर की चपेट में आकर पहले भी हुए हैं कई हादसे: 6 महीने पहले बालोद के दल्लीराजहरा में मजदूर हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया था. वो दोमंजिला मकान में मजदूरी कर रहा था. मजदूर अनिल बघेल (28 साल) की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई थी. 31 मई 2022 को बेमेतरा जिले में हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से 10 मवेशी उसकी चपेट में आ गए थे. करंट लगने से इन सभी मवेशियों की मौत हो गई थी.