ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: 2011 की सर्वे सूची से गांव का नाम गायब, नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

देश को आजाद हुए 7 दशक बीत गया, लेकिन चंद्रपुर क्षेत्र बंसतपुर गांव के लोगों को बुनियादी सुविधाएं आज तक मुहैया नहीं हुई. लोग आज भी नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

bansatpur-village-name-missing-from-survey-list-of-2011-in-janjgir-champa
नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 11:49 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 11:55 PM IST

जांजगीर-चांपा: देश को आजाद हुए 7 दशक बीत गया, लेकिन चंद्रपुर क्षेत्र बंसतपुर गांव के लोगों को बुनियादी सुविधाएं आज तक मुहैया नहीं हुई. लोग आज भी नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों के मुताबिक 2011 में हुए जनगणना सूची में गांव का नाम ही नहीं है. प्रशासन की भूल के कारण ग्रामीण जख्म झेल रहे हैं. सर्वे में जो डाटा एकत्रित किया गया था, वो प्रशासन के कंप्यूटर से गायब है, जिससे लोगों को सरकार के योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

2011 की सर्वे सूची से गांव का नाम गायब

बसंतपुर के लोगों का आरोप है कि शासन-प्रशासन ने 2011 में जनगणना सर्वे कराया था, जिसके लिए सरकारी नुमाइंदे घर-घर जाकर ग्रामीणों का नाम सर्वे सूची में जोड़ा था, लेकिन प्रशासन और सिस्टम की लापरवाही के कारण 2011 के सर्वे सूची ही गायब है. किस कारण कहां से चूक हुई आज तक सुधार नहीं किया गया. केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.

Bansatpur village name missing from survey list of 2011 in janjgir champa
प्रशासन की लापरवाही

टूटे-फूटे मकानों में रह रहे ग्रामीण

इस गांव के गरीब परिवारों को आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. प्रशासन के भूल की सजा गांव के गरीब परिवार भुगत रहे हैं. बसंतपुर में गरीबी रेखा से नीचे अधिकांश परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. जबकि ग्रामीण अपना घर पैरा और तिरपाल से बनाकर गुजारा कर रहे हैं. अधिकांश घर खपरैल हैं, जो मकान टूट-फूट रहे हैं. बहुत पुराने हो चुके हैं. इसके बाद भी इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.

Bansatpur village name missing from survey list of 2011 in janjgir champa
ग्रामीणों को नहीं मिला पीएम आवास

ग्रामीणों को मिला आश्वासन का झुनझुना

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जो शौचालय बनें हैं, उनको देखकर लगता है, ढांचा बनाकर रख दिया गया है. ये शौचालय न उपयोग लायक है और न ही शौचालय कहने लायक है, जिससे ग्रामीण शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही इलाके में पक्की सड़क भी नहीं है, जिससे लोगों को आवागमन में भी दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मामले की शिकायत कई बार किए हैं, लेकिन किसी ने नहीं सुना, जिससे ग्रामीण खासा परेशान हैं.वहीं मामले में अधिकारियों से बातचीत की गई, तो अधिकारियों ने अपनी गलती मानी और व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है.

Bansatpur village name missing from survey list of 2011 in janjgir champa
झोपड़ियों में रह रहे लोग

जांजगीर-चांपा: देश को आजाद हुए 7 दशक बीत गया, लेकिन चंद्रपुर क्षेत्र बंसतपुर गांव के लोगों को बुनियादी सुविधाएं आज तक मुहैया नहीं हुई. लोग आज भी नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों के मुताबिक 2011 में हुए जनगणना सूची में गांव का नाम ही नहीं है. प्रशासन की भूल के कारण ग्रामीण जख्म झेल रहे हैं. सर्वे में जो डाटा एकत्रित किया गया था, वो प्रशासन के कंप्यूटर से गायब है, जिससे लोगों को सरकार के योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

2011 की सर्वे सूची से गांव का नाम गायब

बसंतपुर के लोगों का आरोप है कि शासन-प्रशासन ने 2011 में जनगणना सर्वे कराया था, जिसके लिए सरकारी नुमाइंदे घर-घर जाकर ग्रामीणों का नाम सर्वे सूची में जोड़ा था, लेकिन प्रशासन और सिस्टम की लापरवाही के कारण 2011 के सर्वे सूची ही गायब है. किस कारण कहां से चूक हुई आज तक सुधार नहीं किया गया. केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.

Bansatpur village name missing from survey list of 2011 in janjgir champa
प्रशासन की लापरवाही

टूटे-फूटे मकानों में रह रहे ग्रामीण

इस गांव के गरीब परिवारों को आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. प्रशासन के भूल की सजा गांव के गरीब परिवार भुगत रहे हैं. बसंतपुर में गरीबी रेखा से नीचे अधिकांश परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. जबकि ग्रामीण अपना घर पैरा और तिरपाल से बनाकर गुजारा कर रहे हैं. अधिकांश घर खपरैल हैं, जो मकान टूट-फूट रहे हैं. बहुत पुराने हो चुके हैं. इसके बाद भी इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.

Bansatpur village name missing from survey list of 2011 in janjgir champa
ग्रामीणों को नहीं मिला पीएम आवास

ग्रामीणों को मिला आश्वासन का झुनझुना

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जो शौचालय बनें हैं, उनको देखकर लगता है, ढांचा बनाकर रख दिया गया है. ये शौचालय न उपयोग लायक है और न ही शौचालय कहने लायक है, जिससे ग्रामीण शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही इलाके में पक्की सड़क भी नहीं है, जिससे लोगों को आवागमन में भी दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मामले की शिकायत कई बार किए हैं, लेकिन किसी ने नहीं सुना, जिससे ग्रामीण खासा परेशान हैं.वहीं मामले में अधिकारियों से बातचीत की गई, तो अधिकारियों ने अपनी गलती मानी और व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है.

Bansatpur village name missing from survey list of 2011 in janjgir champa
झोपड़ियों में रह रहे लोग
Last Updated : Mar 23, 2020, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.