ETV Bharat / state

चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सड़कों की हालत जर्जर, लोगों को हो रही परेशानी

जांजगीर-चांपा के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है. सड़कें खराब होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. नगर पंचायत डभरा के मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

bad condition of roads
सड़कों की हालत हुई बदतर
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 11:06 PM IST

जांजगीर-चांपा: गांवों की तस्वीर बदलने के लिए चमचमाती पक्की सड़कों का होना जरूरी होता है, लेकिन चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है. चंद्रपुर से डभरा और डभरा से भदरी चौक जाने वाली खरसिया सड़क मार्ग की हालत इतनी जर्जर है कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. जबकि सरकार गांवों और शहरों में चमचमाती पक्की सड़क बनाने का दावा करती है, लेकिन यहां सब बातें उल्टी साबित हो रही है. यहां चमचमाती सड़क का सपना कोसों दूर है.

चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सड़कों की हालत जर्जर

डभरा से खरसिया सड़क मार्ग की हालत दयनीय हो चुकी है. बता दें कि डभरा से खरसिया की दूरी 24 किलोमीटर है, लेकिन सफर तय करने में 3 घंटे लग जाते हैं. यही हाल डभरा से चन्द्रपुर जाने वाली सड़क का भी है, जहां सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. सड़क से डामर उखड़ गया है.

bad condition of roads
सड़कों की हालत हुई बदतर

सड़कों पर भरा पानी

बेमौसम बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क डबरी और पोखरी जैसा दिख रहा है. बारिश में सड़कों पर लबालब पानी भर जाता है. इसकी वजह से दोपहिया वाहन से सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. साइकिल चलाने वाले लोग गड्ढों के कारण रोज गिर रहे हैं. भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क और भी बद से बदतर हो रही है.

bad condition of roads
जर्जर सड़कें

आए दिन होती ही दुर्घटनाएं

जानकारी के मुताबिक सड़कें खराब होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. नगर पंचायत डभरा के मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. डभरा के सड़क किनारे संचालित दुकानदारों को भी इससे भारी परेशानी हो रही है.

सड़कों पर बने 4 से 5 फुट तक के गड्ढे

सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि 4 से 5 फुट तक गड्ढे बने हैं. जिससे राहगीरों को बाइक के साथ सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. लोग जान जोखिम में डालकर पैदल चलते हैं.

पढ़ें: राजनांदगांव: पांच साल पहले हुआ सड़क का चौड़ीकरण, पीड़ितों को अब मिलेगा मुआवजा

ग्रामीण कई बार कर चुके हैं आंदोलन

सड़क निर्माण के लिए कई बार ग्रामवासी चक्का जाम और आंदोलन कर चुके हैं. इसके बाद भी कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. सड़क खराब होने की वजह से सीरियस मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में घंटों लग जाते हैं. इसके बाद भी शासन-प्रशासन और लोक निर्माण विभाग उदासीन है.

जांजगीर-चांपा: गांवों की तस्वीर बदलने के लिए चमचमाती पक्की सड़कों का होना जरूरी होता है, लेकिन चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है. चंद्रपुर से डभरा और डभरा से भदरी चौक जाने वाली खरसिया सड़क मार्ग की हालत इतनी जर्जर है कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. जबकि सरकार गांवों और शहरों में चमचमाती पक्की सड़क बनाने का दावा करती है, लेकिन यहां सब बातें उल्टी साबित हो रही है. यहां चमचमाती सड़क का सपना कोसों दूर है.

चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सड़कों की हालत जर्जर

डभरा से खरसिया सड़क मार्ग की हालत दयनीय हो चुकी है. बता दें कि डभरा से खरसिया की दूरी 24 किलोमीटर है, लेकिन सफर तय करने में 3 घंटे लग जाते हैं. यही हाल डभरा से चन्द्रपुर जाने वाली सड़क का भी है, जहां सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. सड़क से डामर उखड़ गया है.

bad condition of roads
सड़कों की हालत हुई बदतर

सड़कों पर भरा पानी

बेमौसम बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क डबरी और पोखरी जैसा दिख रहा है. बारिश में सड़कों पर लबालब पानी भर जाता है. इसकी वजह से दोपहिया वाहन से सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. साइकिल चलाने वाले लोग गड्ढों के कारण रोज गिर रहे हैं. भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क और भी बद से बदतर हो रही है.

bad condition of roads
जर्जर सड़कें

आए दिन होती ही दुर्घटनाएं

जानकारी के मुताबिक सड़कें खराब होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. नगर पंचायत डभरा के मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. डभरा के सड़क किनारे संचालित दुकानदारों को भी इससे भारी परेशानी हो रही है.

सड़कों पर बने 4 से 5 फुट तक के गड्ढे

सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि 4 से 5 फुट तक गड्ढे बने हैं. जिससे राहगीरों को बाइक के साथ सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. लोग जान जोखिम में डालकर पैदल चलते हैं.

पढ़ें: राजनांदगांव: पांच साल पहले हुआ सड़क का चौड़ीकरण, पीड़ितों को अब मिलेगा मुआवजा

ग्रामीण कई बार कर चुके हैं आंदोलन

सड़क निर्माण के लिए कई बार ग्रामवासी चक्का जाम और आंदोलन कर चुके हैं. इसके बाद भी कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. सड़क खराब होने की वजह से सीरियस मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में घंटों लग जाते हैं. इसके बाद भी शासन-प्रशासन और लोक निर्माण विभाग उदासीन है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.