जांजगीर-चांपा: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत अपने गृह जिला जांजगीर चांपा पहुंचे. यहां जिला मुख्यालय स्थित बिसाहू दास महंत स्मृति उद्यान पहुंचकर उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में चरण दास महंत के समर्थक मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष राजधानी रायपुर से रविवार को सड़क मार्ग से जांजगीर-चांपा पहुंचे. वे जांजगीर में अलग-अलग जगह होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. स्मृति उद्यान से निकलकर मीडिया से बिना बातचीत किए ही वह अपनी गाड़ी से रवाना हो गए. उन्होंने हाथ जोड़कर मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
हाल ही में बघेल सरकार के मंत्रिमंडल में बदलाव किए जाने को लेकर अफवाहें उड़ी थी, हालांकि बघेल सरकार के मंत्री इस बात से इनकार कर रहे हैं.
पढ़ें- बन रहे रिपोर्ट कार्ड ! छत्तीसगढ़ में काम न करने वाले मंत्रियों की होगी छुट्टी ?
कैबिनेट में फेरबदल और कुछ मंत्रियों की छुट्टी किए जाने को लेकर जब नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया से बात की गई थी, तो उनका कहना था कि ये निर्णय हाईकमान करता है. जो निर्देश ऊपर से आते हैं, उसके मुताबिक पार्टी काम करती है. साथ ही मंत्री डहरिया ने इस बात को भी स्वीकारा था कि पार्टी समय-समय पर संगठन और सरकार के कामकाज की समीक्षा करती है.
कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल पूरे
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने करीब डेढ़ साल पूरे कर लिए हैं. सरकार के कई मंत्रियों के कार्यकाल का भी इतना समय पूरा हो चुका है. यही वजह है कि सभी मंत्रियों के काम-काज की समीक्षा की जा रही है. इसी समीक्षा के आधार पर इन मंत्रियों के प्रभार बदले जा सकते हैं या फिर उनकी छुट्टी की जा सकती है.