ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में राखड़ डंप का अवैध कारोबार : करोड़ों की पेनाल्टी के बाद भी नहीं सुधर रहे जिम्मेदार - जांजगीर चांपा में खाली जमीन पर राखड़ डंपिंग

Ash dump illegal business in janjgir champa: जिले में राखड़ डंप का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. हाल ही में करोड़ों की पेनाल्टी के बाद भी जिम्मेदार सुधर नहीं रहे हैं.

Ash dump illegal business in janjgir champa
जांजगीर चांपा राखड़ डंप अवैध कारोबार
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 7:42 PM IST

जांजगीर चांपा: जिले में राखड़ का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. राखड़ के सौदागर लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संपर्क बनाकर गांव की खाली जमीनों में राखड़ डंप कर रहे (Ash dump illegal business in janjgir champa) हैं.

करोड़ों की पेनाल्टी के बाद भी नहीं सुधर रहे जिम्मेदार

ये है पूरा मामला

ताजा मामला मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलमी से निकलकर सामने आया है. जहां सरपंच सचिव ने मिलकर गांव में सैकड़ों ट्रिप राखड़ डंप करवाने की अनुमति दे दी है. इसके बाद गांव की खाली जमीन पर राखड़ का अंबार लगा दिया गया है.



पहले भी हो चुकी है कार्रवाई, नहीं सुधर रहे जिम्मेदार

हाल ही में जिला प्रशासन ने अवैध राखड़ डंप करने वाले प्लांट पर कार्रवाई की थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल ने करोड़ों रुपये की पेनाल्टी लगाई थी. बावजूद इसके रुपयों के लालच में गांव के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अंधे हो चुके हैं. अवैध राखड़ डंप से गांव का शुद्ध वातावरण खराब किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: रेत अवैध खनन के खिलाफ जांजगीर चांपा में प्रदर्शन, ठेकेदार को संरक्षण देने का आरोप

क्या कहते हैं सरपंच-सचिव

गांव के सरपंच, सचिव का कहना है कि पंचायत से प्रस्ताव पास कर राखड़ डंप करने की अनुमति दी गयी है. करीब 40 से 50 ट्रक राखड़ गिरवाया गया है. जिससे गांव का पीडीएस गोदाम बनाया जाएगा. राजस्व विभाग से अनुमति नहीं ली गयी है.

क्या कहते हैं मालखरौदा तहसीलदार

मालखरौदा तहसीलदार संजय मिंज का कहना है कि हमने पटवारी को उस जगह में भेजा था. हमारे माध्यम से रिपोर्ट तैयार की गई है. एसडीएम कार्यालय को भेज भी दिया गया है. जल्द ही कार्रवाई हो सकती है.

जांजगीर चांपा: जिले में राखड़ का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. राखड़ के सौदागर लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संपर्क बनाकर गांव की खाली जमीनों में राखड़ डंप कर रहे (Ash dump illegal business in janjgir champa) हैं.

करोड़ों की पेनाल्टी के बाद भी नहीं सुधर रहे जिम्मेदार

ये है पूरा मामला

ताजा मामला मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलमी से निकलकर सामने आया है. जहां सरपंच सचिव ने मिलकर गांव में सैकड़ों ट्रिप राखड़ डंप करवाने की अनुमति दे दी है. इसके बाद गांव की खाली जमीन पर राखड़ का अंबार लगा दिया गया है.



पहले भी हो चुकी है कार्रवाई, नहीं सुधर रहे जिम्मेदार

हाल ही में जिला प्रशासन ने अवैध राखड़ डंप करने वाले प्लांट पर कार्रवाई की थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल ने करोड़ों रुपये की पेनाल्टी लगाई थी. बावजूद इसके रुपयों के लालच में गांव के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अंधे हो चुके हैं. अवैध राखड़ डंप से गांव का शुद्ध वातावरण खराब किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: रेत अवैध खनन के खिलाफ जांजगीर चांपा में प्रदर्शन, ठेकेदार को संरक्षण देने का आरोप

क्या कहते हैं सरपंच-सचिव

गांव के सरपंच, सचिव का कहना है कि पंचायत से प्रस्ताव पास कर राखड़ डंप करने की अनुमति दी गयी है. करीब 40 से 50 ट्रक राखड़ गिरवाया गया है. जिससे गांव का पीडीएस गोदाम बनाया जाएगा. राजस्व विभाग से अनुमति नहीं ली गयी है.

क्या कहते हैं मालखरौदा तहसीलदार

मालखरौदा तहसीलदार संजय मिंज का कहना है कि हमने पटवारी को उस जगह में भेजा था. हमारे माध्यम से रिपोर्ट तैयार की गई है. एसडीएम कार्यालय को भेज भी दिया गया है. जल्द ही कार्रवाई हो सकती है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.