जांजगीर चांपा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जांजगीर चांपा में हुंकार भरी है. उन्होंने सबसे पहले गुरु घासीदास जी को नमन किया उसके बाद सीएम भूपेश बघेल पर हमला किया. अमित शाह ने दावा किया कि पहले चरण के चुनाव में भूपेश कका साफ हो गए है. पहले चरण ने यह तय कर दिया है कि पहले चरण के बाद यह तय हो गया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने वाली है. सट्टेबाजी करने वाली भूपेश बघेल की सरकार जाने वाली है, नारायण चंदेल जी जांजगीर से चुना लड़ रहे हैं, इन्होंने ही महादेव एप स्कैप का पर्दाफाश किया है, इसके अलावा कई घोटालों का पर्दाफाश किया है.
नारायण चंदेल और संतोष लहरे की शाह ने की तारीफ: अमित शाह ने नारायण चंदेल और संतोष लहरे की जमकर तारीफ की है, लोगों से अमित शाह ने संतोष लहरे को चुनाव जीताने की अपील की है. जांजगीर चांपा को कोसा कांसा और कंचन की भूमि मानते हैं, लेकिन बघेल सरकार ने कोसा के कारीगरों को नुकसान पहुंचाया है. यह कारीगर देवांगन समाज से आते हैं. लेकिन उसकी कोई सुध नहीं ली गई है, हम कोसा कारीगर के लिए अलग से प्रावधान करेंगे.
बघेल सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा: अमित शाह ने कहा कि "बघेल सरकार के राज में आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार होता है. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े है, यहां 55 साल की महिला के साथ निर्भया कांड हुआ लेकिन बघेल सरकार चुप बैठी रही. मोदी ने गारंटी दी है कि यहां बीजेपी की सरकार बना दीजिए हम महिलाओं को 12 हजार रुपये प्रति साल देंगे. उसके बाद भूपेश बघेल को महिलाओं के लिए ऐलान करना पड़ा. बीजेपी की घोषणा पत्र का एक एक शब्द नरेंद्र मोदी की गारंटी है. अभी अभी घोषणा पत्र घोषित के बाद महिलाओं और माताओं का फॉर्म भरवाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की जा रही है."
"हमने महाकाल लोक, काशी विश्वनाथ मंदिर की साज सज्जा कराई. लेकिन बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना दिया. यहां का पैसा कांग्रेस पार्टी को भेजने का काम बघेल सरकार ने किया है. छत्तीसगढ़ में जहां जाता हूं वहां एक ही आवाज आती है तीस टका भूपेश कका की आवाज आती है. शराब घोटाला, कोयला घोटाला, पीएम अन्न योजना में हजारों करोड़ का घोटाला किया. पांच हजार करोड़ का महादेव एप का घोटाला किया." : अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
बीजेपी सरकार में अयोध्या में राम मंदिर को हो रहा निर्माण: अमित शाह ने दावा किया कि" बघेल सरकार भुनेश्वर साहू हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ नहीं सकी, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं को पकड़ने का काम कर रही है . बघेल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई. तीन बार आपको दिवाली मनानी है, एक दिवाली आपने मना ली, दूसरी दिवाली तीन दिसंबर को मनानी है, तीसरी दिवाली 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर बने तब मनानी है. छत्तीसगढ़ ननिहाल का भांजा श्रीराम राम भगवान अपने स्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं. राम मंदिर को कांग्रेस ने अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम किया है. आप लोगों को राम लला के दर्शन करने हैं, राम लला के दर्शन के लिए आपको खर्चा करना नहीं है, आप तीन दिसंबर को हमारी सरकार बना दो बारी बारी से हम आपको भगवान राम के दर्शन कराएंगे"
"कश्मीर हमारा है या नहीं है धारा 370 को हटाने का काम मोदी सरकार ने किया. 70 साल से धारा 370 को नहीं हटाने का काम किया था. ये आतंकवादियों को पनाह देने का काम करते रहे, हमने धारा 370 को समाप्त कर दिया. कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से जोड़ने का काम किया गया. उस वक्त राहुल बाबा ने संसद में इस बिल का विरोध किया. वह मेरे को इस बिल को लागू नहीं करने की बात कहते रहे. उन्होंने कहा कि कश्मीर में खून की नदियां बह जाएगी. एक पत्थर तक नहीं चले, मोदी सरकार ने आतंकवादियों पर नकेल कसने का काम किया है. आपके समय में देश में धमाके होते थे, लेकिन हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर इस पर लगाम लगाने का काम किया." : अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
बघेल सरकार ने महादेव के नाम पर घोटाला किया: अमित शाह ने इसके साथ ही कांग्रेस की बघेल सरकार पर महादेव एप स्कैम का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी जी ने चंद्रयान को चंद्रमा पर भेजा जिस प्वाइंट पर चंद्रयान उतरा उसका नाम शिव शक्ति रखा. लेकिन भूपेश बघेल ने सट्टेबाजी एप का नाम महादेव रखा, देशभर में कांग्रेस ने कई घोटाले किए, बोफोर्स, टूजी और कई घोटाले किए. भूपेश बघेल ने गौठान घोटाला कर गाय माता को भी नहीं छोड़ा. हजारों करोड़ का घोटाला करने वाली कका सरकार फिर से लानी है क्या"
"इन्होंने पीएससी घोटाला किया, इसके लिए रायपुर को निर्वस्त्र होकर रैली करनी पड़ी. बीजेपी की सरकार एक लाख युवाओं को नौकरी देने का काम करेगी. एम्स के तर्ज पर सिम्स बनाने का काम बीजेपी सरकार करेगी, इसके साथ ही आईआईटी के तर्ज पर सीआईटी बनाने का काम बीजेपी सरकार करेगी, किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदेगी.": अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी है: अमित शाह ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है. सीएम बघेल ने कालेकर रिपोर्ट और पिछड़ा आयोग को लागू करने का काम नहीं किया, मंडल आयोग का राजीव गांधी ने विरोध किया था. पिछड़ा आयोग को मोदी सरकार ने संवैधानिक मान्यता देने का काम किया, एमबीबीएस और नीट में पिछड़ा वर्ग के बच्चों को सुविधाएं दी यहां कोटा बढ़ाया गया. मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी मंत्रियों को शामिल किया गया."
अमित शाह ने दावा किया कि हमारी अर्थव्यवस्था पांचवे नंबर पर आ गई है. तिरंगे को चंद्रमा पर पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है. हमने माताओं और बहनों को 33 फीसदी का आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया है. मैं आपसे निवेदन करने आया हूं कि आप डबल इंजन की सरकार लाइए और छत्तीसगढ़ में खुशहाली लाने का काम करना है. कोई भुनेश्वर साहू शहीद न हो ऐसा करना है, तुष्टिकरण की नीति को खत्म करेंगे. इसलिए आप लोग बीजेपी की सरकार को बनाने का काम करिए.