जांजगीर चांपा: अकलतरा नगर पालिका क्षेत्र में कोयला से लदे भारी वाहनों के प्रवेश पर आम जनता लाम बंद हो गई है. अवैध कोल साइडिंग और भारी वाहनों से हो रही दुर्घटना पर सत्तारुढ़ दल के जनप्रतिनिधि, बीजेपी विधायक समेत सभी पार्टी के नेता एक हो गए हैं. कलेक्टर से मुलाकात कर अवैध कोल साइडिंग को बंद कर कारवाई की मांग की गई है. साथ ही बाइपास निर्माण की मांग भी की गई है. सात दिनों में जिला प्रशासन द्वारा सकारात्मक कारवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ें: कांकेर के इस इलाके में स्कूल बनाने में छूट रहे पसीने
7 दिन में कारवाई नहीं हुई तो सब करेंगे आंदोलन
बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि अकलतरा के सीसीआई प्लांट के पास अवैध कोल साइडिंग किया जा रहा है. साथ ही कोल वाहनों के लिए नगर पालिका से परमिशन भी नहीं लिया गया है. इसके बाद भी इन पर कोई कारवाई नहीं हो रही है. सड़क हादसे में कई परिवार बिखर गए हैं. आज इस मुद्दे में अकलतरा नगर के सभी राजनीतिक दल के लोग एक हुए हैं और नगर की जनता के साथ हैं. अकलतरा में अवैध कोल साइडिंग के साथ कोयला वाहनों पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर से मांग की गई है. 7 दिन में कारवाई नहीं होने पर सभी दल के लोग जनता के साथ मिलकर आंदोलन पर बैठेंगे.
'कलेक्टर करें बाईपास रोड की व्यवस्था'
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि, राज्य सरकार ने अकलतरा नगर पालिका क्षेत्र से निकलने वाली भारी वाहनों पर रोक लगाने के लिए बाईपास रोड की स्वीकृति दे दी है. लेकिन तकनीकी खामी के कारण अब तक बाई पास रोड की व्यवस्था नहीं हो पाई है. इस मामले में कलेक्टर अकलतरा के लोगों को भारी वाहन से मुक्ति दिलाने का प्रयास किए जाएगा.
कोयला से भरे भारी वाहन और अवैध कोल साइडिंग के खिलाफ सर्व दलीय विरोध के स्वर उठ गए हैं. सभी दल के नेता इस कारोबार को अपना संरक्षण नहीं होने का दावा करते हुए जनता के आंदोलन से शामिल होने की सहमति दे दिए हैं.
अकलतरा में कोयला साइडिंग के खिलाफ सभी दलों ने किया विरोध प्रदर्शन - अवैध कोल साइडिंग
अलकतरा नगर पालिका क्षेत्र में कोयला से लदे भारी वाहनों के प्रवेश पर सभी दल एक हो गए हैं. बीजेपी नेता सौरभ सिंह ने कहा कि, कोयला वाहनों पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर से मांग की गई है. 7 दिन में कारवाई नहीं होने पर सभी दल के लोग इसका विरोध करेंगे.
जांजगीर चांपा: अकलतरा नगर पालिका क्षेत्र में कोयला से लदे भारी वाहनों के प्रवेश पर आम जनता लाम बंद हो गई है. अवैध कोल साइडिंग और भारी वाहनों से हो रही दुर्घटना पर सत्तारुढ़ दल के जनप्रतिनिधि, बीजेपी विधायक समेत सभी पार्टी के नेता एक हो गए हैं. कलेक्टर से मुलाकात कर अवैध कोल साइडिंग को बंद कर कारवाई की मांग की गई है. साथ ही बाइपास निर्माण की मांग भी की गई है. सात दिनों में जिला प्रशासन द्वारा सकारात्मक कारवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ें: कांकेर के इस इलाके में स्कूल बनाने में छूट रहे पसीने
7 दिन में कारवाई नहीं हुई तो सब करेंगे आंदोलन
बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि अकलतरा के सीसीआई प्लांट के पास अवैध कोल साइडिंग किया जा रहा है. साथ ही कोल वाहनों के लिए नगर पालिका से परमिशन भी नहीं लिया गया है. इसके बाद भी इन पर कोई कारवाई नहीं हो रही है. सड़क हादसे में कई परिवार बिखर गए हैं. आज इस मुद्दे में अकलतरा नगर के सभी राजनीतिक दल के लोग एक हुए हैं और नगर की जनता के साथ हैं. अकलतरा में अवैध कोल साइडिंग के साथ कोयला वाहनों पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर से मांग की गई है. 7 दिन में कारवाई नहीं होने पर सभी दल के लोग जनता के साथ मिलकर आंदोलन पर बैठेंगे.
'कलेक्टर करें बाईपास रोड की व्यवस्था'
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि, राज्य सरकार ने अकलतरा नगर पालिका क्षेत्र से निकलने वाली भारी वाहनों पर रोक लगाने के लिए बाईपास रोड की स्वीकृति दे दी है. लेकिन तकनीकी खामी के कारण अब तक बाई पास रोड की व्यवस्था नहीं हो पाई है. इस मामले में कलेक्टर अकलतरा के लोगों को भारी वाहन से मुक्ति दिलाने का प्रयास किए जाएगा.
कोयला से भरे भारी वाहन और अवैध कोल साइडिंग के खिलाफ सर्व दलीय विरोध के स्वर उठ गए हैं. सभी दल के नेता इस कारोबार को अपना संरक्षण नहीं होने का दावा करते हुए जनता के आंदोलन से शामिल होने की सहमति दे दिए हैं.