जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सोमवार को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी के 64 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पार्टी ने कर दी है. इनमें कई नए चेहरे हैं. इस बीच जांजगीर चांपा में टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी नहरिया के हनुमान मंदिर में माथा टेकने पहुंचे. जांजगीर के मंदिर में नारायण चंदेल के साथ पामगढ़ के प्रत्याशी संतोष लहरे भी हनुमान जी की शरण में पहुंचे. हनुमान जी के दर्शन के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया.
तीनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा: सोमवार को बीजेपी की ओर से जारी दूसरी लिस्ट में जांजगीर चांपा जिला के तीनों सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. जांजगीर चांपा विधानसभा से नारायण चंदेल, अकलतरा विधानसभा से सौरभ सिंह और पामगढ़ अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट से संतोष लहरे को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
पामगढ़ में कमल खिलाने का दावा: अपने नाम की घोषणा के बाद नारायण चंदेल और संतोष लहरे ने जांजगीर के प्रसिद्ध नहरिया बाबा हनुमान मंदिर में माथा टेका. हनुमान जी की संध्या आरती में शामिल हुए. इसके बाद नारायण चंदेल में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "प्रदेश कि जनता कांग्रेस सरकार से तंग आ गई है. अब जनता बदलाव चाहती है. जनता के आशीर्वाद से भय, भूख से मुक्त राज्य देने का वादा किया और अटल विहारी वाजपेयी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने का दावा किया."वहीं, पामगढ के बीजेपी प्रत्याशी संतोष लहरे ने भी पार्टी के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया. साथ ही पामगढ़ में कमल खिलाने का दावा किया.
प्रदेश कि जनता कांग्रेस सरकार से तंग आ गई है. अब जनता बदलाव चाहती है.- नारायण चंदेल, प्रत्याशी ,जांजगीर चांपा विधानसभा
बता दें कि चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में उथल-पुथल मची हुई है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रही है. बीजेपी कार्यकर्ता चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस भी जल्द प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी.