जांजगीर चांपा: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जांजगीर चांपा जिला में पद भार लेते ही बैठक की थी. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी समय पर दफ्तर पहुंचें. आज सोमवार को कलेक्टर के निर्देश पर सयुंक्त कलेक्टर निशा नेताम मंडावी और एसडीएम जांजगीर नंदिनी कमलेश साहू, पामगढ़ तहसीलदार, डभरा तहसीलदार, चाम्पा तहसीलदार, शिवरीनारायण तहसीलदार (सक्ती) ने शासकीय कार्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण किया (Administration strict on absence employees in Janjgir). जिसमें कई अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय पर भी दफ्तर नहीं पहुंचे थे. कुल 101 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. जिसके बाद जिला प्रशासन ने अनुपस्थित 101 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी कर वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: गिफ्ट नहीं समस्याओं का कागज और आदेश दीजिए, आखिर कलेक्टर ने ऐसा क्यों कहा
चेतावनी नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू: कलेक्टर तारन सिन्हा ने आखिरकार अपने दिए गए अल्टीमेटम पर अमल करना शुरू कर दिया है. आज कलेक्टर 10 बजे ऑफिस पहुँचे और उन्होंने जिला कार्यालय से संयुक्त कलेक्टर और एसडीएम को निर्देशित किया. अपने क्षेत्र के शासकीय कार्यालय में जाकर उपस्थिति की तत्काल जाँच करने और जो भी अनुपस्थित है, उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर वेतन काटने की कार्रवाई (Collector took action) करने के आदेश दिए.
अधिकारियों में मचा हड़कंप: जिले में पदस्थ अधिकांश अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय में नहीं रहते और ट्रेन से ही आना जाना करते हैं. शासन द्वारा ऑफिस में उपस्थिति के लिए समय निर्धारित किया गया है. लेकिन अप-डाउन करने वाले अधिकारी आए दिन लेट लतीफी कर कार्यालय पहुंचते रहे हैं. अब कलेक्टर के इस एक्शन से अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें: कांकेर कलेक्टर के लिए गिफ्ट में साड़ी लेकर पहुंचा युवक
"कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी" : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने फील्ड के स्टाफ को मुख्यालय और कार्यालयों में रहने के निर्देश दिए हैं. अधिकारी कर्मचारियों पर अंकुश लगाने से पहले खुद कलेक्टर समय पर अपने दफ्तर पहुंच रहे और आने वाले दिनों में आकस्मिक निरीक्षण करने (Administration strict on absence employees in Janjgir) भी जायेंगे. कलेक्टर ने कहा है कि, "आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. मुख्यालय से बाहर आना-जाना नहीं चलेगा. स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी सहित सभी कार्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण सुबह और शाम को किया जाएगा. अनुपस्थिति पर वेतन काटने के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी."