ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: अवैध रेत उत्खनन पर कसा शिकंजा, 9 हाईवा वाहन जब्त - Shivrinarayan and Khorsi Ghat

खनिज विभाग ने अवैध रेत खनन के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 9 हाईवा वाहन जब्त किए हैं.

बिना रॉयल्टी और ओवरलोडिंग रेत परिवहन पर कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 12:02 AM IST

जांजगीर-चांपा: प्रदेश सरकार की नई रेत नीति के बावजूद अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगता नजर नही आ रहा है. महानदी से रेत परिवहन कर रहे वाहनों के बिना रायल्टी और ओवर लोडिंग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की टीम ने 9 हाईवा जब्त किए हैं.

9 हाईवा जब्त

जानकारी के अनुसार महानदी के शिवरीनारायण और खोरसी घाट से सभी हाईवा मे रेत भरकर बिलासपुर परिवहन किया जा रहा था. मगर इनके पास रायल्टी पर्ची नही थी साथ ही गाड़ियां भी ओरवर लोड थी.

बचने की कोशिश

कार्रवाई से बचने के लिए रेत माफिया सुबह-सुबह गाडियों को जिले के बार्डर पर पार करने ले जा रहे थे. इस दौरान मुलमुला थाना क्षेत्र मे खनिज विभाग की उड़न दस्ता टीम ने कार्रवाई कर सभी पर खनिज अधिनियम के तहत धाराएं लगाई गई हैं.

जांजगीर-चांपा: प्रदेश सरकार की नई रेत नीति के बावजूद अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगता नजर नही आ रहा है. महानदी से रेत परिवहन कर रहे वाहनों के बिना रायल्टी और ओवर लोडिंग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की टीम ने 9 हाईवा जब्त किए हैं.

9 हाईवा जब्त

जानकारी के अनुसार महानदी के शिवरीनारायण और खोरसी घाट से सभी हाईवा मे रेत भरकर बिलासपुर परिवहन किया जा रहा था. मगर इनके पास रायल्टी पर्ची नही थी साथ ही गाड़ियां भी ओरवर लोड थी.

बचने की कोशिश

कार्रवाई से बचने के लिए रेत माफिया सुबह-सुबह गाडियों को जिले के बार्डर पर पार करने ले जा रहे थे. इस दौरान मुलमुला थाना क्षेत्र मे खनिज विभाग की उड़न दस्ता टीम ने कार्रवाई कर सभी पर खनिज अधिनियम के तहत धाराएं लगाई गई हैं.

Intro:लखेश्वर यादव / अकलतरा
महानदी से बिना रायल्टी और ओवर लोडिंग रेत परिवहन की शिकायत पर 9 हाईवा जब्त
मुलमुला थाना ईलाके मे तड़के खनिज विभाग की उड़न दस्ता टीम ने की कार्यवाई
एंकर- जांजगीर-चांपा जिले मे छत्तीसगढ़ सरकार की नई रेत नीति के बावजूद अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगता नजर नही आ रह है। आज खनिज विभाग की टीम ने बिना रायल्टी और ओवर लोडिंग की शिकायत पर कार्यवाई करते हुए 9 हाईवा जब्त किया ळे जिसमे 6 रेत की और 3 गिट्टी से लोड थीं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महानदी के शिवरीनारायण और खोरसी घाट से सभी हाईवा मे रेत भरकर बिलासपुर परिवहन किया जा रहा था मगर इनके पास रायल्टी पर्ची नही थी वहीं गाड़ियां ओरवर लोड भी थी। कार्यवाई से बचने रेत माफिया सुबह सुबह गाडियों को जिले का बार्डर पार कराने जा रहे थे इसी दौरान मुलमुला थाना क्षेत्र मे खनिज विभाग की उड़न दस्ता टीम के द्वारा कार्यवाई की गई। सभी पर खनिज अधिनियम के तहत धाराएं लगाई गई हैं।
बाईट-1 आर के सोनी सहायक जिला खनिज अधिकारी जांजगीर-चांपा Body:...Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.