जांजगीर-चांपा: प्रदेश सरकार की नई रेत नीति के बावजूद अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगता नजर नही आ रहा है. महानदी से रेत परिवहन कर रहे वाहनों के बिना रायल्टी और ओवर लोडिंग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की टीम ने 9 हाईवा जब्त किए हैं.
जानकारी के अनुसार महानदी के शिवरीनारायण और खोरसी घाट से सभी हाईवा मे रेत भरकर बिलासपुर परिवहन किया जा रहा था. मगर इनके पास रायल्टी पर्ची नही थी साथ ही गाड़ियां भी ओरवर लोड थी.
बचने की कोशिश
कार्रवाई से बचने के लिए रेत माफिया सुबह-सुबह गाडियों को जिले के बार्डर पर पार करने ले जा रहे थे. इस दौरान मुलमुला थाना क्षेत्र मे खनिज विभाग की उड़न दस्ता टीम ने कार्रवाई कर सभी पर खनिज अधिनियम के तहत धाराएं लगाई गई हैं.