जांजगीर चांपा: युवक ने अपनी प्रेमिका की आपत्तिजनक फोटो उसकी मंगेतर को भेज दिया, जिसके कारण उसकी प्रेमिका की शादी टूट गई. शादी टूटने से दुखी युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद युवती के घर वालों ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला नवागढ़ ब्लॉक के शिवरीनारायण थाना के कुरियारी गांव का है, जहां विशाल यादव उसी गांव की एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, जिससे नाराज विशाल ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिया. इसके बाद युवती के मंगेतर ने उससे शादी से इनकार कर दिया.
प्रेमिका ने प्रेमी के घर में लगाई फांसी
बताया जा रहा है, शादी टूटने से परेशान युवती पने प्रेमी विशाल से मिलने पहुंची. जहां उसने आरोपी को काफी समझाया, लेकिन उसने प्रेमिका की एक न सुनी. जिससे परेशान युवती ने उसी के घर के शौचालय में जाकर फांसी लगा ली. जिसके बाद आरोपी विशाल वहां से फरार हो गया.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपी विशाल की तलाश में जुटी थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गांव में ही घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.