ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में ट्रेलर चालक से मारपीट और लूट के आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा में 6 दिसंबर की रात ट्रेलर चालक और हेल्पर की पिटाई (Trailer driver and helper thrashed), लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लूट का पैसा (loot money recovered) बरामद किया है.

Accused of robbery arrested in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में लूट के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 7:41 PM IST

जांजगीर चांपाः जिला के कुरदा गांव में 6 दिसंबर की रात 3 अज्ञात लोगों में ट्रेलर चालक के साथ मारपीट (Trailer driver assaulted) कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. देर रात हुए लूट और मारपीट की घटना की शिकायत के बाद चांपा पुलिस ने 3 आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों में एक नाबालिग है. पुलिस ने आरोपियों से बिना नंबर के बाइक और लूटे गए राशि को बरामद कर लिया है.

जांजगीर चांपा में लूट के आरोपी गिरफ्तार

जैजैपुर थाना के मलनी गांव निवासी राम प्रकाश यादव ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था. कहा था कि ट्रेलर कमांक सीजी 12 ए यू 9763 का चालक है. अपने हेल्पर श्याम सुन्दर कंवर के साथ कोरबा गेवरा से कोयला लोड कर पीआईएल चांपा जाने के लिए निकला था. 07 दिसंबर की रात 1 बजे कुरदा मोड के आगे तलाब के पास चांपा पहुंचा था. रोड पर एक मोटर साइकिल बिना नंबर के साथ तीन युवक डंडा, लोहे का पाईप व पत्थर के सहारे गाड़ी को रुकवाने लगे.

एयरपोर्ट से नया रायपुर मार्ग पुलिस पीड़ित परिवार ने किया जाम, डीजीपी के आश्वासन पर लौटे

कबूला अपना जुर्म

सामने का शीशा तथा हेड लाईट, इंडीगेटर को तोड़ दिया. उसकी कमीज के जेब से 500 रुपए लूट लिए. हेल्पर और चालक के साथ मारपीट की. शिकायत के आधार पर चांपा कवर पारा के रहने वाले सन्नी कंवर, संजय केवट राजापारा चांपा के साथ एवं अन्य एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्होंने लूटपाट और मारपीट करना स्वीकार किया. उन्होंने आपस में यह पैसा बांट लिया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए बिना नंबर की बाइक एच एफ डिलक्स, बांस का डंडा, लोहे का पाईप, पत्थर आदि को जब्त किया.

जांजगीर चांपाः जिला के कुरदा गांव में 6 दिसंबर की रात 3 अज्ञात लोगों में ट्रेलर चालक के साथ मारपीट (Trailer driver assaulted) कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. देर रात हुए लूट और मारपीट की घटना की शिकायत के बाद चांपा पुलिस ने 3 आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों में एक नाबालिग है. पुलिस ने आरोपियों से बिना नंबर के बाइक और लूटे गए राशि को बरामद कर लिया है.

जांजगीर चांपा में लूट के आरोपी गिरफ्तार

जैजैपुर थाना के मलनी गांव निवासी राम प्रकाश यादव ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था. कहा था कि ट्रेलर कमांक सीजी 12 ए यू 9763 का चालक है. अपने हेल्पर श्याम सुन्दर कंवर के साथ कोरबा गेवरा से कोयला लोड कर पीआईएल चांपा जाने के लिए निकला था. 07 दिसंबर की रात 1 बजे कुरदा मोड के आगे तलाब के पास चांपा पहुंचा था. रोड पर एक मोटर साइकिल बिना नंबर के साथ तीन युवक डंडा, लोहे का पाईप व पत्थर के सहारे गाड़ी को रुकवाने लगे.

एयरपोर्ट से नया रायपुर मार्ग पुलिस पीड़ित परिवार ने किया जाम, डीजीपी के आश्वासन पर लौटे

कबूला अपना जुर्म

सामने का शीशा तथा हेड लाईट, इंडीगेटर को तोड़ दिया. उसकी कमीज के जेब से 500 रुपए लूट लिए. हेल्पर और चालक के साथ मारपीट की. शिकायत के आधार पर चांपा कवर पारा के रहने वाले सन्नी कंवर, संजय केवट राजापारा चांपा के साथ एवं अन्य एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्होंने लूटपाट और मारपीट करना स्वीकार किया. उन्होंने आपस में यह पैसा बांट लिया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए बिना नंबर की बाइक एच एफ डिलक्स, बांस का डंडा, लोहे का पाईप, पत्थर आदि को जब्त किया.

Last Updated : Dec 7, 2021, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.