जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में आजादी के जश्न के बीच एक मातम की खबर ने लोगों को झकझोर दिया. शहर के कुदरी बैराज के पास नदी में नहाने गए दो छात्रों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जब ये दोनों छात्र कुदरी बैराज में नहा रहे थे. तभी बैराज के सभी गेट खुल गए. जिससे नदी में तेज बहाव आ गया. जिसकी चपेट में आने से दोनों युवक बह गए. घटना के बाद आस पास मौजूद छात्रों के दोस्तों ने आवाज लगाई. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को खबर किया गया. फिर ग्रामीणों की मदद से दोनों छात्रों का शव बरामद कर लिया गया है. करीब तीन घंटे की तलाशी के बाद दोनों के शव निकालने में सफलता मिली.
मृत युवक की पहचान जांजगीर के देवेंद्र शर्मा और ऋषभ ध्रुव के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल चाम्पा मे भेज दिया है
"बीडीएम अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि अस्पताल में दो युवकों के शव को कुदरी गांव के लोग लेकर आए हैं. उनके मुताबिक स्कूली छात्र अपने साथियों के साथ आए थे. जो कुदरी बैराज के पास नदी में नहाने गए थे. इस दौरान वह नदी के तेज बहाव में बह गए. फिर दोनों के शवों को ग्रामीणों ने बरामद कर लिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है"- थाना प्रभारी, चांपा
देवेंद्र का राजस्थान में होगा अंतिम संस्कार: इस हादसे के बाद जांजगीर चांपा में शोक का माहौल है. मृतक देवेंद्र शर्मा मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था. उसके पिता जांजगीर के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं. पोस्टमार्टम के बाद देवेंद्र के शव को राजस्थान लेकर जाया जाएगा. ऋषभ ध्रुव नैला का रहने वाला था. दोनों जांजगीर के विवेकानंद स्कूल के 12वीं के छात्र थे. बताया जा रहा है कि स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों छात्र अपने 6 दोस्तों के साथ नदी की ओर गए थे. तभी यह हादसा हो गया. अब इस घटना के बाद स्कूल में भी शोक की लहर है.