जांजगीर-चांपा: अमलीडीह और भेड़ीकोना गांव के बीच दो तेज रफ्तार ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. हादसे के बाद कोयले से भरा एक ट्रक पुल के नीचे बोराई नदी में गिर गया. ट्रक कोयला लेकर रायगढ़ से रायपुर की तरफ जा रहा था. तभी सामने से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना शुक्रवार शाम की है.
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और नदी में बने स्टापडेम के गेट को खुलवाया. जिसके बाद नदी का जलस्तर कम हुआ. दुर्घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है. जबकि जिस ट्रक से टक्कर हुई थी उसे चला रहा ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक भिलाई का बताया जा रहा है.