जांजगीर-चांपा: डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम पुटिडीह में शुक्रवार को एक पेड़ पर अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गांव के लोगों को घटना की जानकारी लगने के बाद दोपहर करीब 1:30 बजे सरपंच को सूचित किया.
पुटीडीह के सरपंच शिव शंकर साहू ने डभरा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति फांसी पर लटका हुआ है. थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने विवेचना में लिया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से नीचे उतारा.
सुसाइड करने का कारण फिलहाल अज्ञात
शव का शिनाख्त करने पर पता चला कि ग्राम सपोस के दिलेश्वर सिदार के रूप में शख्स की पहचान हुई. जिसकी उम्र 45 साल है. वहीं आत्महत्या करने का फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
डभरा पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेजा. पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया. वहीं फांसी लगाने के कारणों का पता किया जा रहा है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.