जांजगीर-चांपा: जिले के पामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत लोहर्सी गांव में सांप के डसने से युवक और बच्चे की मौत हो गई. बुधवार रात जनीराम के घर में गर्मी होने की वजह से परिवार के लोग घर के बाहर जमीन पर सोए हुए थे, तभी दोनों को जहरीले जीव ने काट लिया. परिवार वालों को समझ नहीं आया कि किस जीव ने काटा है, लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि सांप के काटने से मौत हुई है.
इस बारे में गांव के सरपंच पति नरेंद्र तिवारी ने पूरी जानकारी दी और बताया कि जनीराम के बड़े बेटे शिवकुमार (24 साल) और घर में आए मेहमान के 4 साल के बच्चे की इस घटना में मौत हो गई. घरवालों के मुताबिक किस जीव ने काटा है यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन बाद में सांप के ही काटने से मौत होने की बात कही.
पढ़ें- जांजगीर चांपा: नशे की हालत में बेटे ने की मां की हत्या
अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
सांप के डसने के बाद युवक और बच्चा चीख-पुकार करने लगे, जिसके बाद उन्हें पास के पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां दोनों की मौत हो चुकी थी.