ETV Bharat / state

एक हफ्ते में 94 फीसदी तक हुई बारिश, किसानों के खिले चेहरे

जांजगीर-चांपा के बलौदा ब्लॉक में लगातार हो रही बरिश ने एक बार फिर किसानों में अच्छी फसल की उम्मीद जगा दी है. जिले में बीते एक हफ्ते में औसत से 94 फीसदी तक बारिश हुई है.

किसानों के खिले चेहरे
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 9:39 PM IST

जांजगीर-चांपा: बलौदा ब्लॉक में बीते एक हफ्ते से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. दरअसल, एक हफ्ते पहले तक जिले में सूखे के हालात बन रहे थे. कई खेतों में पानी की कमी के कारण दरारें आ रही थी, लेकिन अचानक बदले मौसम के मिजाज ने खेतों में पानी के साथ फसलों में हरियाली ला दी है.

एक हफ्ते में 94 फीसदी तक हुई बारिश

बलौदा ब्लॉक असिंचित क्षेत्र माना जाता है, लेकिन इस साल यहां औसत से 94 फीसदी तक बारिश हो हुई है. जबकि 1 सप्ताह पहले तक इस इलाके में महज 73 फीसदी ही बारिश हुई थी. जिले में लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर किसानों में बेहतर फसल की आस जगी है.

पढ़ें - VIDEO: सिंहदेव ने कहा- ट्रैफिक रूल तोड़ा है, जो जुर्माना बनता है ले लीजिए

इलाके के किसानों का कहना है कि फिलहाल पर्याप्त बारिश हो चुकी है. अब अगले 15 दिनों में हल्की बारिश हो जाए तो फसल अच्छी होने की उम्मीद है. इधर, कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी अच्छी बारिश होने के बाद राहत की सांस ली है. जिले में अबतक औसत से 89 फीसदी बारिश हो चुकी है.

जांजगीर-चांपा: बलौदा ब्लॉक में बीते एक हफ्ते से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. दरअसल, एक हफ्ते पहले तक जिले में सूखे के हालात बन रहे थे. कई खेतों में पानी की कमी के कारण दरारें आ रही थी, लेकिन अचानक बदले मौसम के मिजाज ने खेतों में पानी के साथ फसलों में हरियाली ला दी है.

एक हफ्ते में 94 फीसदी तक हुई बारिश

बलौदा ब्लॉक असिंचित क्षेत्र माना जाता है, लेकिन इस साल यहां औसत से 94 फीसदी तक बारिश हो हुई है. जबकि 1 सप्ताह पहले तक इस इलाके में महज 73 फीसदी ही बारिश हुई थी. जिले में लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर किसानों में बेहतर फसल की आस जगी है.

पढ़ें - VIDEO: सिंहदेव ने कहा- ट्रैफिक रूल तोड़ा है, जो जुर्माना बनता है ले लीजिए

इलाके के किसानों का कहना है कि फिलहाल पर्याप्त बारिश हो चुकी है. अब अगले 15 दिनों में हल्की बारिश हो जाए तो फसल अच्छी होने की उम्मीद है. इधर, कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी अच्छी बारिश होने के बाद राहत की सांस ली है. जिले में अबतक औसत से 89 फीसदी बारिश हो चुकी है.

Intro:
CG_jnj_01_barish_se_raha_abb_CG10030
intro
जांजगीर-चांपा जिले के असिंचित क्षेत्र बलौदा ब्लाक में किसानों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई है| दरअसल पिछले 1 हफ्ते से हो रही रुक-रुक कर बारिश से वर्तमान खरीफ की फसल संभल गई है| 1 हफ्ते पहले ही बलोदा ब्लॉक मैं सूखे की नौबत आ चुकी थी| इससे किसान काफी चिंतित थे, लेकिन लगभग पूरे जिले में हो रही बारिश से यह स्थिति उलट गई है| बलौदा ब्लाक असिंचित क्षेत्र होने की वजह से यहां अत्यधिक परेशानी थी |लेकिन अब यहां 94% औसत बारिश हो चुकी है |जबकि 1 सप्ताह पहले तक केवल 73% ही बारिश हुई थी| हालत यह थी कि धान के खेत में बगैर पानी के गरारे पढ़ रही थी और धान की फसल सूखने की स्थिति में आ गई थी लेकिन सही समय में मेघराज की दया से लगातार हो रही बारिश के बाद एक बार फिर से किसानों में आस जग गई है किसानों का कहना है कि फिलहाल पर्याप्त बारिश हो चुकी है अब अगले 15 दिनों में हल्की बारिश हो जाए तो भी अच्छी फसल होने की उम्मीद है इधर कृषि विभाग ने भी जिले में अच्छी बारिश होने के बाद राहत की सांस ली है जिलेभर में औसत बारिश एटी नाइन परसेंट हो चुकी है जिससे इस बार एक बार फिर प्रदेश के धान का कटोरा कहा जाने वाला जांजगीर-चांपा जिला बंपर पैदावार की उम्मीदें पाल रहा है
Body:.Conclusion:.
Last Updated : Sep 12, 2019, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.