जांजगीर: मालखरौदा जनपद पंचायत क्षेत्र के तहत 81 ग्राम पंचायत ऐसे हैं, जिसमें 2 ग्राम पंचायत के सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं. किरारी ग्राम पंचायत और नवरंगपुर में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं, जिसमें मालखरौदा जनपद पंचायत क्षेत्र का चुनाव तीसरे चरण में 3 फरवरी को होना है. इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही शुक्रवार को मतदानकर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया.
मतदानकर्मियों को किया गया प्रशिक्षित
- 17 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालखरौदा में मतदानकर्मियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ.
- जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत के बाकी 79 सीटों के लिए सरपंच पद पर 364 प्रत्याशी मैदान में हैं.
- क्षेत्र में पंच के लिए कुल 1155 सीट है, इसमें 744 पंच पदों के लिए कुल 1721 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि पंच के 411 पद निर्विरोध चुने जा चुके हैं.
- जनपद सदस्य के लिए कुल 24 सीट है, इसमें 3 सीट जनपद सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं.
- क्षेत्र क्रमांक 2 से जुड़ावन गबेल और जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से सावित्री महेश और जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 19 से राधाबाई कमल निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं.
- जनपद सदस्य के अब 21 सीटों पर चुनाव होने हैं, इसके लिए 91 प्रत्याशी मैदान में हैं.
- मास्टर ट्रेनर्स की ओर से प्रोजेक्टर के माध्यम से 17 जनवरी को मतदानकर्मियों को प्रशिक्षत किया गया है. यह प्रसिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालखरौदा में रखा गया.
- इसमें मतदानकर्मियों को मतदान के समय सावधानी बरतने और सुचारू रूप से मतदान करने के दिशा में जरूरी निर्देश और नियम की जानकारी दी गई.
- इस प्रशिक्षण को दो पालियों में बांटा गया था, जिसमें कुल 864 मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया.
- वहीं 24 जनवरी को मतदानकर्मियों को फिर से प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- वहीं आगामी 3 फरवरी को होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं कुल 268 मतदान केंद्र बनाया गया है.