जांजगीर: बलौदा थाना के ठड़गाबहरा से अपहरण 6 साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल अपहरणकर्ताओं के चंंगुल से छुड़ा लिया है. जानकारी के मुताबिक जांजगीर एसपी पारुल माथुर के साथ बच्चा वापस लौटा है. पुलिस प्रशासन अब बच्चे को उसके परिवार को सौंपने की तैयारी में है.
5 लाख की फिरौती की मांग
अपहरण के बाद बदमाशों ने 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस मोबाइल ट्रेस कर आरोपियों का पता लगाने में जुट गई थी.
इसी बीच छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपहरण के विषय में एसपी पारुल माथुर से फोन पर बात की थी. गृहमंत्री ने बच्चे की सकुशल वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे.
पढ़ें: SPECIAL: बस्तर में बढ़ रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध, पुलिस की तरफ देखती पीड़िताएं
आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश
घटना सुबह 9 बजे की है. ठड़गाबहरा में बच्चे के पिता राजेंद्र दुकान संचालित करते हैं. दुकान में दोपहर 2 बच्चे और उनकी मां थी. इस दौरान बाइक से एक शख्स वहां पहुंचा और उसने छोटे बेटे को उसके पिता द्वारा बुलाने की बात कहकर ले गया था. कुछ देर बाद बच्चे का पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना मिलते ही एसपी पारुल माथुर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस बीच बच्चे के पिता के मोबाइल पर अज्ञात बदमाश का फोन आया और 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी.