ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपाः घर में घुस कर ग्रामीण पर लाठी-डंडे से किया वार, 6 आरोपी गिरफ्तार - Dabhara TI Jitendra Banjare

जांजगीर-चांपा के बगरैल गांव में ग्रामीण के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

6 accused arrested
ग्रामीण के साथ मारपीट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 22, 2020, 10:13 AM IST

Updated : May 22, 2020, 12:13 PM IST

जांजगीर-चांपा: ग्रामीण के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट और घर में तोड़फोड़ करने वाले 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. घटना जिले के डभरा थाना क्षेत्र के बगरैल गांव की है, जहां गांव के युवकों ने सर्वे दास महंत के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. साथ ही उनके घर में भी तोड़फोड़ की. महंत ने 20 मई को डभरा थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया है.

ग्रामीण के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सर्वे दास का कहना है कि 20 मई की रात के करीब 7:40 बजे के आस-पास वे अपने घर के सामने खड़े थे. इसी दौरान गांव के 7 युवक आए और जबरन गाली-गलौज करते हुए धमकने लगे और उस पर गांव में दादागिरी करने का आरोप लगाने लगे. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. तभी उसकी पत्नी घर से बाहर आई और बीच-बचाव करते हुए सर्वे को घर के अंदर ले गई और घर के दरवाजे को बंद कर दी, जिसके बाद भी युवक बाज नहीं आए और घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए.

घर में घुसकर मारपीट

घर के अंदर घुसकर आरोपी सर्वे दास महंत और उनके परिवार के सदस्यों के साथ गंदी गाली-गलौज करते हुए उनपर लाठी, डंडे और ईंटों से वार करने लगे. साथ ही घर में रखें सामानों को भी तोड़फोड़ कर दिया. इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने 20 मई को फोन पर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तत्काल 112 की टीम बगरैल गांव पहुंची और सबसे पहले पीड़ितों को लेकर सीधे सामुदायिक अस्पताल डभरा पहुंची, जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया. इसके बाद सर्वे दास महंत ने थाने पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गए.

पढ़ें: मुंगेली: रेंजर और वन विभाग की टीम पर हमले के पांच आरोपी गिरफ्तार

वहीं पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर डभरा TI जितेंद्र बंजारे और उप निरीक्षक नवीन पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में गौतम महंत उर्फ युवराज, कुशल दास महंत, राहुल दीवान, दीपक दीवान, देवनारायण महंत और दुर्गेश दास मानिकपुरी शामिल है. सभी आरोपी बगरैल गांव के ही रहने वाले हैं. वहीं अभी भी डुली दास महंत नाम का एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

जांजगीर-चांपा: ग्रामीण के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट और घर में तोड़फोड़ करने वाले 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. घटना जिले के डभरा थाना क्षेत्र के बगरैल गांव की है, जहां गांव के युवकों ने सर्वे दास महंत के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. साथ ही उनके घर में भी तोड़फोड़ की. महंत ने 20 मई को डभरा थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया है.

ग्रामीण के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सर्वे दास का कहना है कि 20 मई की रात के करीब 7:40 बजे के आस-पास वे अपने घर के सामने खड़े थे. इसी दौरान गांव के 7 युवक आए और जबरन गाली-गलौज करते हुए धमकने लगे और उस पर गांव में दादागिरी करने का आरोप लगाने लगे. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. तभी उसकी पत्नी घर से बाहर आई और बीच-बचाव करते हुए सर्वे को घर के अंदर ले गई और घर के दरवाजे को बंद कर दी, जिसके बाद भी युवक बाज नहीं आए और घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए.

घर में घुसकर मारपीट

घर के अंदर घुसकर आरोपी सर्वे दास महंत और उनके परिवार के सदस्यों के साथ गंदी गाली-गलौज करते हुए उनपर लाठी, डंडे और ईंटों से वार करने लगे. साथ ही घर में रखें सामानों को भी तोड़फोड़ कर दिया. इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने 20 मई को फोन पर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तत्काल 112 की टीम बगरैल गांव पहुंची और सबसे पहले पीड़ितों को लेकर सीधे सामुदायिक अस्पताल डभरा पहुंची, जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया. इसके बाद सर्वे दास महंत ने थाने पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गए.

पढ़ें: मुंगेली: रेंजर और वन विभाग की टीम पर हमले के पांच आरोपी गिरफ्तार

वहीं पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर डभरा TI जितेंद्र बंजारे और उप निरीक्षक नवीन पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में गौतम महंत उर्फ युवराज, कुशल दास महंत, राहुल दीवान, दीपक दीवान, देवनारायण महंत और दुर्गेश दास मानिकपुरी शामिल है. सभी आरोपी बगरैल गांव के ही रहने वाले हैं. वहीं अभी भी डुली दास महंत नाम का एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

Last Updated : May 22, 2020, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.