जांजगीर-चांपा: सारंगढ़ से लौट रहे व्यापारी से अज्ञात लोगों ने 5 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना की जानकारी चंद्रपुर थाने में दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
जानिए पूरा मामला
रायगढ़ का थोक गल्ला व्यापारी विनय अग्रवाल गोशाला रोड खरसिया का रहने वाला है. ये व्यापारियों को थोक में सामान देकर सारंगढ़ से वापस आ रहा था. गाड़ी ड्राइवर रामकृष्ण यादव चला रहा था. विनय अग्रवाल दोपहर साढ़े 12 बजे गिरगिरा के पास पहुंचा. यहां सुनसान जगह पर सिपाही बनकर कुछ युवक आए. उन्होंने गाड़ी को खराब होने की जानकारी विनय को दी. जैसे ही कारोबारी गाड़ी से उतरा, उसे अज्ञात लोगों ने उठा लिया और गिरगिरा गांव से 200 मीटर ले जाकर मारपीट करने लगे. जेब से बंदूक निकालकर व्यापारी विनय के बैग में रखे 5 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए.
पढ़ें- अपने पैसे से टिकट खरीदी तब घर आए, क्वॉरेंटाइन सेंटर न खाना मिल रहा और न बच्चों को दूध
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
डरे-सहमे विनय अग्रवाल ने राहगीरों से मोबाइल लेकर अपने ड्राइवर को बुलाया. इसके बाद 112 पुलिस वाहन को सूचना दी गई. जिसके बाद बी एस खूंटियां एसडीओपी चंद्रपुर ने पहुंचकर वारदात की जगह का मुआयना किया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. आरोपी को तलाश करने पुलिस की टीम बना दी गई है.