जांजगीर-चांपा: जिले में एक बार फिर गौठान में अव्यवस्था के चलते मवेशियों के मौत का मामला सामने आया है. जिले के जैजैपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत कैथा के गौठान में अव्यवस्था के चलते 5 मवेशियों की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गौठान में खाने की व्यवस्था और लगातार हो रही बारिश से बचने के इंतजाम नहीं होने के कारण मवेशियों की मौत हुई है. गौठान के अंदर व्यवस्था नहीं होने के बावजूद पंचायत ने लापरवाही करते हुए बड़ी संख्या में मवेशियों को रखा था.
बारिश से बचाने के लिए नहीं थे कोई उपाय
मवेशियों को बारिश से बचाने के उपाय नहीं होने के बावजूद गौठान के अंदर ही रखा गया. ये माना जा रहा अगर मवेशियों को गौठान से बाहर निकाला जाता तो उनकी मौत नहीं होती.
विधानसभा में उठा मवेशियों के मौत का मुद्दा
मवेशियों की मौत को लेकर फिलहाल प्रशासन ने कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है. बता दें, इससे पहले भी जिले के खोखरा गांव में मवेशियों की मौत को लेकर विधानसभा में मामला उठा था, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ा था.
एक बार फिर से सामने आया मामला
एक बार फिर इसी जिले में मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है. अब देखना यह होगा कि मवेशियों की मौत का जिम्मेदार कौन है और प्रशासन दोषियों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करता है.
अन्य जिलों के गौठनों में भी हो चुकी है मवेशियों की मौत
जांजगीर-चांपा जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी मवेशियों की मौत की घटना हो चुकी है. बीते 26 अगस्त को कोंडागांव जिले के एक गौठान में 1 मवेशी की मौत हुई थी. इससे पहले कुछ दिनों पहले बिलासपुर जिले में बड़ी संख्या मवेशियों की मौत हुई थी.