ETV Bharat / state

KSK महानदी पॉवर प्लांट के 35 मजदूर नेता निलंबित, कमर्चारी आक्रोशित - 35 personnel leader of KSK Mahanadi power plant suspended

KSK महानदी पॉवर प्लांट का करीब सप्ताहभर बाद ताला खोला गया और 35 कार्मिक नेताओं को निलंबित कर अन्य कर्मचारियों को काम पर वापस बुलाया गया.

KSK महानदी पॉवर प्लांट के 35 मजदूर नेता निलंबित
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 4:35 PM IST

जांजगीर-चांपाः KSK महानदी पॉवर प्लांट में लंबे समय से कर्मियों के साथ गतिरोध के बाद प्लांट प्रबंधन ने तालाबंदी कर दिया था. जिसे लेकर प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ था. लेकिन प्रबंधन ने बुधवार को प्लांट का ताला खोल दिया है.

KSK महानदी पॉवर प्लांट के 35 मजदूर नेता निलंबित, कमर्चारी आक्रोशित
कर्मचारी नेताओं को प्लांट में प्रवेश नहीं दिए जाने से कर्मचारी एक बार फिर आक्रोशित हो गए है. प्रबंधन के इस फैसले को गलत बताकर मोर्चा खोलने की बात कह है.

प्लांट का ताला खुला

बता दें, प्लांट प्रबंधन ने 17 सितंबर से तालाबंदी कर रखा था. लेकिन जिला प्रशासन के भारी दबाव के बीच त्रिपक्षी बातचीत के बाद 25 सितंबर को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्लांट को खोला गया है. KSK महानदी पॉवर प्लांट में लगभग 4 हजार कर्मचारी कार्यरत है. जिन्हें प्रबंधन ने काम पर वापस बुलाया है.

संगठन के 35 नेताओं का निलंबन

इस बीच प्लांट प्रबंधन की ओर से कर्मी संगठन के 35 नेताओं को प्लांट से निलंबित करने और गेट से अंदर नहीं आने दिया गया. इस वजह से एक बार फिर टकराव की स्थिति बन गई है. इस पर छत्तीसगढ़ पावर प्लांट संघ ने काम नहीं करने की घोषणा की है. इस मामले में जिला प्रशासन और प्लांट प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया गया है. साथ ही संगठन ने निलंबित 35 नेताओं को काम पर वापस नहीं लेने तक हड़ताल करने और कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है.

बिजली उत्पादन की ठप

करीब सप्ताह भर बाद प्लांट के गेट खोले जाने के बाद एक बार फिर से बिजली उत्पादन जल्द शुरू होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. प्रबंधन की ओर से प्लांट में काम शुरू होने की बात कही जा रही है लेकिन प्लांट कर्मियों के एक बार फिर से आक्रोशित होने से असमंजस की स्थिति भी पैदा हो गई है

जांजगीर-चांपाः KSK महानदी पॉवर प्लांट में लंबे समय से कर्मियों के साथ गतिरोध के बाद प्लांट प्रबंधन ने तालाबंदी कर दिया था. जिसे लेकर प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ था. लेकिन प्रबंधन ने बुधवार को प्लांट का ताला खोल दिया है.

KSK महानदी पॉवर प्लांट के 35 मजदूर नेता निलंबित, कमर्चारी आक्रोशित
कर्मचारी नेताओं को प्लांट में प्रवेश नहीं दिए जाने से कर्मचारी एक बार फिर आक्रोशित हो गए है. प्रबंधन के इस फैसले को गलत बताकर मोर्चा खोलने की बात कह है.

प्लांट का ताला खुला

बता दें, प्लांट प्रबंधन ने 17 सितंबर से तालाबंदी कर रखा था. लेकिन जिला प्रशासन के भारी दबाव के बीच त्रिपक्षी बातचीत के बाद 25 सितंबर को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्लांट को खोला गया है. KSK महानदी पॉवर प्लांट में लगभग 4 हजार कर्मचारी कार्यरत है. जिन्हें प्रबंधन ने काम पर वापस बुलाया है.

संगठन के 35 नेताओं का निलंबन

इस बीच प्लांट प्रबंधन की ओर से कर्मी संगठन के 35 नेताओं को प्लांट से निलंबित करने और गेट से अंदर नहीं आने दिया गया. इस वजह से एक बार फिर टकराव की स्थिति बन गई है. इस पर छत्तीसगढ़ पावर प्लांट संघ ने काम नहीं करने की घोषणा की है. इस मामले में जिला प्रशासन और प्लांट प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया गया है. साथ ही संगठन ने निलंबित 35 नेताओं को काम पर वापस नहीं लेने तक हड़ताल करने और कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है.

बिजली उत्पादन की ठप

करीब सप्ताह भर बाद प्लांट के गेट खोले जाने के बाद एक बार फिर से बिजली उत्पादन जल्द शुरू होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. प्रबंधन की ओर से प्लांट में काम शुरू होने की बात कही जा रही है लेकिन प्लांट कर्मियों के एक बार फिर से आक्रोशित होने से असमंजस की स्थिति भी पैदा हो गई है

Intro:cg_jnj_01_ksk_open_avb_10030
0जांजगीर के केस के पावर प्लांट एक बार फिर से आज खुला
0 35 कर्मचारी नेताओं को प्लांट में प्रवेश नहीं देने पर एक बार फिर कर्मचारी संगठन आक्रोशित
0कर्मचारी संगठन ने सभी कर्मियों को प्लांट से वापस बुलाया
0कलेक्टर कार्यालय के घेराव का निर्णय ले सकते हैं संगठन
011 सितंबर से बंद था पावर प्लांट 17 सितंबर से तालाबंदी की घोषणा के बाद जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से आज फिर से खोला गया प्लांट का गेट
0 प्लांट के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है

इंट्रो- लगभग चार हजार कर्मियों को रोजगार देने वाला केएसके महानदी पावर प्लांट में तालाबंदी के बाद आज फिर से गेट खोल दिया गया। 17 सितंबर को तालाबंदी का निर्णय प्लांट प्रबंधन ने लिया था ,‌ लेकिन जिला प्रशासन के भारी दबाव के बीच त्रिपक्षी वार्ता में प्लांट को फिर से खोले जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद आज प्रबंधन ने गेट खोल कर सभी कर्मियों को वापस आने दिया है। इस बीच प्लांट प्रबंधन द्वारा प्लांट कर्मी संगठन के 35 नेताओं को प्लांट्स से से निलंबित करने व गेट से अंदर नहीं आने देने पर एक बार फिर टकराव की स्थिति निर्मित हो गई है। इस पर छत्तीसगढ़ पावर प्लांट संघ ने काम नहीं करने की घोषणा की है और इस मामले में जिला प्रशासन व प्लांट प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है । संगठन ने निलंबित 35 नेताओं को काम पर वापस लेने तक हड़ताल की बात कही है और संगठन की मीटिंग के बाद आगे की रणनीति की घोषणा किए जाने की जानकारी मीडिया को दी है।
इधर आज से बहुत प्लांट के गेट खोले जाने के बाद एक बार फिर से बिजली उत्पादन जल्द शुरू होने की पूरी संभावना है । प्रबंधन द्वारा पावर प्लांट को शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।जिसके बाद बिजली उत्पादन कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा। लेकिन प्लांट कर्मियों के एक बार फिर से आक्रोशित होने से असमंजस की स्थिति भी पैदा हो गई है।
बाइट- 1 & 2 बलराम गोस्वामी, छत्तीसगढ़ पावर प्लांट संगठनBody:।Conclusion:।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.