जांजगीर चांपा: जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है. डभरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 10 बजे एक कैप्सूल वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार 8 लोगों में से 3 की मौत हो गई है वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए खरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शादी कार्यक्रम से वापस लौट रहा था परिवार
घटना जिले के डभरा थाना क्षेत्र के भद्री चौकी के पास का है. जहां बीती रीत एक शासकीय वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. बताया जा रहा है कि जांजगीर में पदस्थ कृषि वैज्ञानिक अधिकारी खेमा दास का परिवार शादी कार्यक्रम के लिए कुधरी आया हुआ था जहां से वापस घर लौटते वक्त भदरी चौक के पास एक कैप्सूल वाहन ने कार को टक्कर मार दी.
3 की मौत 5 घायल
घटना में सक्ती में विद्युत विभाग में पदस्थ महिला जेई नेहा महंत और उसके 10 महीने के बेटे तन्मय महंत समेत 3 लोग का मौत हो गई है. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मे कैप्सूल वाहन चालक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.