जांजगीर-चांपा : जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार रात 26 नए मामले सामने आए हैं. ये सभी पॉजिटिव मरीज जिले के 5 ब्लॉकों में अलग-अलग जगहों में पाए गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जिले में किस तरीके से कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. पॉजिटिव मरीजों को बिलासपुर, बलौदा बाजार और रायपुर शिफ्ट करने की कार्रवाई बुधवार सुबह शुरू कर दी गई है.
जिले में यह दूसरी बार है, जब इतनी बड़ी तादाद में 1 दिन में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इससे पहले 21 केस 1 ही दिन में सामने आए थे, अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 95 पहुंच गई है. वहीं 16 मरीज ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. पामगढ़ ब्लॉक में 22 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं , जबकि खोखसा क्वॉरेंटाइन सेंटर में अब तक 18 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
जिला मुख्यालय में कोविड-19 हॉस्पिटल अब तक नहीं हो पाया शुरू
जिला मुख्यालय में बन रहा कोविड-19 हॉस्पिटल अब तक तैयार नहीं हो पाया है. मई महीने तक इसे तैयार करने का निर्देश दिया गया था, जो कि अब तक मरीजों के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है. कलेक्टर यशवंत कुमार ने मंगलवार को निर्माणाधीन हॉस्पिटल का मुआयना करने पहुंचे और 24 घंटे के भीतर तैयार करने का निर्देश दिया है.
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही
जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या का कारण प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताई जा रही है. पामगढ़ के चोरभट्टी क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोरोना वायरस के सैंपल लिए गए थे. यह सैंपल 27 मई को लिया गया था और 3 जून को रिपोर्ट आई जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव थी, इसके बाद आधा दर्जन गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ा और यहां से आज भी कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिल रहे हैं, इसके अलावा मालखरौदा के अमलडीहा और ठठारी गांव में इसी तरह से कोरोना के मामले आने के बाद भी पॉजिटिव लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से मुक्त करने की बात सामने आई है.