जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए दो प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपना-अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है. इस बीच जांजगीर चांपा के बीजेपी जिला कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान 250 भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा. सभी को बीजेपी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया गया. कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद गुहाराम अजगल्ले, बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और पूर्व सांसद चंदू लाल साहू मौजूद थे.
250 भीमआर्मी के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल: कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद संजय जायसवाल ने कहा कि, "जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता में विधानसभा चुनाव को लेकर भारी उत्साह हैं.यही कारण है कि भीम आर्मी के 250 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी में प्रवेश किया है." पार्टी में प्रवेश के बाद नवनियुक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सरकार बनाने का संकल्प लिया. वहीं, भीम आर्मी के केशव पैगवार ने बताया कि "केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए किए जा रहे विकास कार्यों से प्रेरित होकर वे बीजेपी में शामिल हुए हैं."
कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ती है बीजेपी: जिले में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बूस्ट किया गया. इस दौरान पूर्व सांसद चंदू लाल साहू ने कहा कि "जांजगीर ही नहीं पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्त्ताओ में जोश हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के दम पर ही चुनाव लड़ती है. इस बार कार्यकर्ताओं के साथ जनता में भी बीजेपी के प्रति विश्वास हैं. राज्य की भूपेश सरकार के वादाखिलाफी, भय, भ्रष्टाचार से सभी वर्ग परेशान हैं."
बता दें कि लगातार बीजेपी और कांग्रेस लगातार युवाओं को पार्टी में प्रवेश कराकर अपने-अपने कुनबे को बढ़ाने का प्रयास कर रही है. इस कड़ी में बुधवार को 250 भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी में प्रवेश किया. इस दौरान कांग्रेस की बघेल सरकार पर बीजेपी नेताओं ने जमकर प्रहार किया.