ETV Bharat / state

जगदलपुर: रास्ते में रोककर युवकों से मारपीट और लूट

होली के दिन 4 युवक लूट का शिकार हो गए. बदमाशों ने युवकों से जमकर मारपीट की और उनके पैसे लेकर फरार हो गए.

Youths stopped and beaten on the way in jagdalpur
युवकों से मारपीट
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: होली के दिन शहर में 6 से ज्यादा मारपीट का मामला सामने आया है. परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी नेशनल हाइवे 30 का है, जहां होली के दिन शहर के गंगानगर वार्ड में रहने वाले चार युवकों से बुरी तरह से मारपीट की गई.

वीडियो

दरअसल, ये चार युवक अपनी बाइक से अपने ट्रक ड्राइवर को पैसे देने केशलूर जा रहे थे. इसी दौरान युवक नवीन झा उर्फ राजू, तिरलोक साहू, सोनू मानिकपुरी और उसके अन्य साथियों के ने इन 4 युवकों को रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की और उनके पास से पैसे भी लूट लिए. मारपीट का यह पूरा वीडियो वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है.

अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

वारदात के बाद पीड़ितों ने थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी. घटना के दो दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि मामले में FIR दर्ज की गई है, लेकिन एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोप है कि आरोपियों ने कई रसूखदार परिवार से आते हैं इसलिए कार्रवाई में देरी हो रही है. इतना ही नहीं आरोपियों ने पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

जगदलपुर: होली के दिन शहर में 6 से ज्यादा मारपीट का मामला सामने आया है. परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी नेशनल हाइवे 30 का है, जहां होली के दिन शहर के गंगानगर वार्ड में रहने वाले चार युवकों से बुरी तरह से मारपीट की गई.

वीडियो

दरअसल, ये चार युवक अपनी बाइक से अपने ट्रक ड्राइवर को पैसे देने केशलूर जा रहे थे. इसी दौरान युवक नवीन झा उर्फ राजू, तिरलोक साहू, सोनू मानिकपुरी और उसके अन्य साथियों के ने इन 4 युवकों को रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की और उनके पास से पैसे भी लूट लिए. मारपीट का यह पूरा वीडियो वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है.

अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

वारदात के बाद पीड़ितों ने थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी. घटना के दो दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि मामले में FIR दर्ज की गई है, लेकिन एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोप है कि आरोपियों ने कई रसूखदार परिवार से आते हैं इसलिए कार्रवाई में देरी हो रही है. इतना ही नहीं आरोपियों ने पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.