जगदलपुर: बस्तर संभाग के दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को देखते हुए आज चित्रकोट में एक दिवसीय यूथ कांग्रेस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इस सेमिनार में विधानसभा से जुड़े कार्यकर्ताओं के अलावा प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे.
मंत्री कवासी लखमा समेत यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा, उपाध्यक्ष के श्रीनिवासन और बस्तर सांसद दीपक बैज के साथ यूथ कांग्रेस के तमाम अधिकारी पहुंचेंगे.
प्रदेश के 5 संभागो में बैठक का आयोजन
आज होने वाली इस बैठक में उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर भी चर्चा होगी. यूथ कांग्रेस प्रदेश के 5 संभागों में बैठक का आयोजन कर रही है. बस्तर में उपचुनाव होना है लिहाजा पार्टी यही से कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है.