जगदलपुर: मध्यम और निचले तबके के युवाओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए केंद्रीय जीएसटी विभाग के सुप्रिटेंडेंट एम.राजीव ने एक संस्थान की स्थापना की है. जिसका नाम युवा रखा गया है. इस संस्थान में उन युवाओं को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं. अब इस संस्थान का सचांलन बस्तर में भी किया जायेगा जिससे बस्तर के युवाओं को भी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ मिल सके.
दरअसल केंद्रीय जीएसटी विभाग के सुप्रिटेंडेंट एम.राजीव ने 2001 में युवा संस्थान की स्थापना की. इस संस्थान में युवाओं को निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी करवाई जाती है. अब तक इस संस्था का संचालन केवल रायपुर में किया जाता था, लेकिन अब इस संस्था का संचालन बस्तर में भी किया जाएगा. एम.राजीव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि बस्तर में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरुरत है तो उन्हें सही दिशा देने की.
पढ़े-महाराष्ट्र के सियासी महाभारत पर बोले सिंहदेव, 'राज्यपाल ने ताक पर रखा जमीर'
बस्तर की ही बेटी रानु शुक्ला ने भी युवा संस्था से पढ़ाई कर सफलता हासिल की है, और आज वह सहकारी बैंक में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. रानू शुक्ला ने बताया कि बस्तर में इस संस्था की शुरुआत की जा रही है और यहां पढ़ाने के लिए रिटायर्ड अधिकारियों और युवा संस्था से पढ़े छात्रों की मदद ली जाएगी.
आदिवासी युवाओं को मिलेगा लाभ
बता दें कि, बस्तर में सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले सम्पत झा ने युवा संस्था से आग्रह कर इसे बस्तर में भी संचालित करने का निवेदन किया था. सम्पत झा ने कहा कि इस संस्था से बस्तर के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले आदिवासी युवाओं को भी बेहतर लाभ मिलेगा.