जगदलपुर: जिला मुख्यालय जगदलपुर में 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. मतों की गिनती को लेकर कलेक्टर ने एक बार कर्मचारियों के साथ ट्रेनिंग की. बस्तर के तीनों विधानसभा क्षेत्र के तीनों विधानसभाओं में मतगणना को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मतों की गिनती 16 से लेकर 18 राउंड के बीच की होगी. ईवीएम से काउंटिंग के लिए अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल लगाए जाएंगे. हर टेबल पर एक एजेंट मौजूद होगा. हर टेबल पर 2 एआरओ भी तैनात होंगे. डाक मत पत्रों की गिनती सबसे पहले की जाएगी.
सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती: पहले राउंड की काउंटिंग के साथ ही डाक मत्रपत्रों के नतीजे भी एक साथ सुबह 10 बजे के करीब आएंगे. बस्तर कलेक्टर ने कहा कि इस बार नारी शक्ति को सम्मान देने के लिए मतगणना स्थल पर जितने भी कर्मचारी होंगे वो महिलाएं होंगी. सभी को ट्रेनिंग दी गई है और गिनती से पहले एक बार और ट्रेनिंग दी जाएगी. कलेक्टर के मुताबिक करीब 200 से लेकर 250 महिला कर्मचारी वोटों की गिनती के काम में रहेंगी. वोटों की गिनती के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए मैथ्स और कॉमर्स के शिक्षकों की भी ड्यूटी रहेगी.
18 राउंड में गिनती होगी खत्म: कलेक्टर का कहना है कि 18 राउंड के भीतर मतों की गिनती को पूरा किया जाएगा. वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि चित्रकोट विधानसभा सीट पर 17 राउंड की गिनती होगी, जबकी बस्तर में 16 राउंड में गिनती को समाप्त किया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि अगर सब कुछ पहले से तय समय पर चलता रहा तो 4 बजे तक सभी नतीजे सामने आ जाएंगे.