जगदलपुर: बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बस्तर के 2 विकासखंडों में साप्ताहिक बाजार बंद करने के आदेश जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दिए है. साप्ताहिक बाजारों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचते हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बाजार को बंद कर दिया है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आगामी आदेश तक साप्ताहिक बाजारों को पूरी तरह से बंद करने के आदेश जारी किए हैं. हालांकि अभी जिले के दो विकासखंडों बकावंड और बस्तर में जितने भी साप्ताहिक बाजार लगाए जाते हैं उन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
दुर्ग में लॉकडाउन के तीसरे दिन लापरवाह नजर आए लोग और प्रशासन दिखा सुस्त
दो विकासखंडों के साप्ताहिक बाजार बंद
बस्तर एसडीएम गोकुल रावटे ने आदेश जारी करते हुए कल से सभी साप्ताहिक बाजारों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर से मिले आदेश के अनुसार साप्ताहिक बाजारों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा होता है. इसे ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए साप्ताहिक हाट बाजारों पर कल से प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिलेभर में लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजारों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है. लेकिन फिलहाल इस पर प्रशासन ने निर्णय नहीं लिया है.
रायपुर में टोटल लॉकडाउन की घोषणा के साथ मार्केट में बढ़े फल के दाम
सभी साप्ताहिक बाजारो पर प्रतिबंध लगाने की संभावना
बस्तर में साप्ताहिक हाट बाजार ग्रामीण अंचलों की शान है. यहां सभी तरह की वस्तुएं जिसमें दैनिक सामग्री, खाने की वस्तुए , घरेलू सामान की बिक्री होती है. सप्ताह में 1 दिन लगने वाले इस बाजार में बड़ी संख्या में ग्रामीण सामान खरीदने पहुंचते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए पूरे जिले के साप्ताहिक बाजार में प्रतिबंध लगाने की संभावना जताई जा रही है.
ग्रामीणों को मिलेगा समान
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को खाने-पीने की वस्तुओं में किसी तरह की दिक्कतें ना हो इसके लिए ग्राम में ही यह सभी वस्तुएं उपलब्ध कराने की कवायद चल रही है. वहीं छोटे स्तर में बाजार लगाकर सभी सामान ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जाएगा.